[ad_1]
टीकमगढ़ में गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत शहर के जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का काम शुरू हो गया है। बुधवार को महेंद्र सागर तालाब से वृंदावन तालाब को जोड़ने वाली बंडा नहर की सफाई जेसीबी मशीन से की जा रही है।
.
कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने बताया कि टीकमगढ़ शहर चार तालाबों से घिरा है। इन तालाबों को एक-दूसरे से जोड़ने वाली नहर सिल्टिंग और अतिक्रमण के कारण विलुप्त हो गई थी। पठा का तालाब भरने पर पानी महेंद्र सागर तालाब में जाता है। फिर महेंद्र सागर से वृंदावन तालाब और वहां से हनुमान सागर तालाब में पानी पहुंचता है।
प्रशासन ने 4.6 किलोमीटर लंबी नहर को पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। इसमें 4.3 किलोमीटर और 300 मीटर की दो नहरें शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट पर 15 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
नगर पालिका सीएमओ शहरी क्षेत्र की नहरों की सफाई और अतिक्रमण हटाने का काम करेंगे। ग्रामीण इलाके की नहरों की सफाई सिंचाई विभाग करेगा। कलेक्टर का कहना है कि इस बार बारिश में सभी तालाब एक-दूसरे से जुड़कर भर जाएंगे।
कार्यक्रम में नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विभा श्रीवास्तव, संजय नायक और पार्षद मौजूद थे।

[ad_2]
Source link



