[ad_1]
अनूपपुर के कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में बैठक ली। उन्होंने जिले में समग्र आईडी और राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस काम के लिए पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक और मोबिलाइजर की भू
.

कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने अधिकारियों के साथ बैठक ली।
ई-केवाईसी अभियान की प्रगति की दैनिक मॉनिटरिंग की जाएगी। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन कलेक्टर कार्यालय को भेजी जाएगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से विभागीय कार्य करने के निर्देश दिए। शासकीय पत्र, आदेश और छुट्टी का प्रतिवेदन भी ई-ऑफिस से भेजा जाएगा। इससे कार्यों में पारदर्शिता और तेजी आएगी।
समाधान ऑनलाइन पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को इनका जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों की शिकायतों का समय पर समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को अपने विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा गया।
[ad_2]
Source link

