[ad_1]

जिले की शहपुरा तहसील में एक विवादित मामला सामने आया है। तहसीलदार के ऑपरेटर अजय रजक ने अवकाश के दिन खुद को अधिकारी बताते हुए एक आरोपी को जमानत दे दी। यह घटना 19 अप्रैल की बताई जा रही है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
.
बेलखेड़ा पुलिस एक आरोपी को पत्नी से मारपीट के मामले में शहपुरा तहसील लाई थी। तहसीलदार रविन्द्र पटेल की गैरमौजूदगी में उनके आउटसोर्स कर्मचारी अजय ने टीन शेड के नीचे जमानत की कार्रवाई कर दी। इसके बाद एसडीएम कुलदीप पाराशर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि बिना अधिकारी के कैसे जमानत की कार्रवाई पूरी की।
ऑपरेटर बोला-हमें निर्देश मिले, तहसीलदार बोले-हमने दी बेल
ऑपरेटर अजय का कहना है कि उसने यह कार्रवाई तहसीलदार रविन्द्र पटेल से फोन पर निर्देश मिलने के बाद की। वहीं, तहसीलदार पटेल ने सफाई दी है कि जमानत उन्हीं के द्वारा दी गई थी। उन्होंने कहा, शनिवार को अवकाश था, लेकिन दांडिक कार्य ऐसे दिनों में भी होते हैं। अजय तहसील में मजदूरी मद का कर्मचारी है। वह मेरे पहुंचने के पूर्व जानकारी एकत्र कर रहा था। वायरल वीडियो में लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं।
कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। अब जांच में यह स्पष्ट होगा कि कार्रवाई नियमों के तहत हुई थी या नहीं।
[ad_2]
Source link



