Home मध्यप्रदेश 6 year old girl raped in Mandideep | मंडीदीप में 6 साल...

6 year old girl raped in Mandideep | मंडीदीप में 6 साल की बच्ची से रेप: आरोपी की बेटी के साथ खेल रही थी मासूम, 24 घंटे तक पुलिस छिपाए रही मामला – Mandideep News

33
0

[ad_1]

रायसेन जिले के मंडीदीप में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सतलापुर पुलिस 24 घंटे से इस घटना को छिपाए रही। 36 वर्षीय आरोपी को यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार करने के बाद एसडीओपी ने बुधवार को घटना का खुलासा किया। आरोपी बच्ची का पड़ोसी है।

.

एसडीओपी शीला सुरणा के अनुसार, घटना सोमवार शाम की है। पीड़िता की मां ने देर रात केशव दास लोधी उर्फ केशवलाल के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

एसडीओपी के मुताबिक, आरोपी के पास 6 अलग-अलग सिम कार्ड थे। वह दो दिन से लगातार सिम बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। आरोपी मूल रूप से टीकमगढ़ जिले के अजनूर गांव का रहने वाला है और अभी सतलापुर के वार्ड नंबर 13 में रहकर मजदूरी करता था।

बताया जा रहा कि घटना के समय बच्ची आरोपी की बच्ची के साथ खेल रही थी। आरोपी ने पीड़ित बच्ची को बुलाया और उसके साथ दरिंदगी की। घटना के बाद फरार हुए आरोपी को उसकी पत्नी और मामा से पूछताछ के बाद पकड़ा गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here