Home मध्यप्रदेश Theft in Anjani Nandan Dham temple premises | भोपाल के अंजनी नंदन...

Theft in Anjani Nandan Dham temple premises | भोपाल के अंजनी नंदन धाम मंदिर परिसर में चोरी: मंदिर सुरक्षित, लेकिन बंद कमरे से चांदी की वस्तुएं गायब – Bhopal News

34
0

[ad_1]

ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के अंजनी नंदन धाम मंदिर परिसर में चोरी हुई।

राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के अंजनी नंदन धाम मंदिर परिसर में चोरी की एक घटना सामने आई है। हालांकि चोरों ने न तो मंदिर का ताला तोड़ा और न ही दान पेटी से छेड़छाड़ की, बल्कि मंदिर से करीब 100 मीटर दूर एक कमरे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम द

.

मंदिर के संरक्षणकर्ता कृष्णा पचौरी के मुताबिक, सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने कमरे का टूटा हुआ ताला और अंदर बिखरा पड़ा सामान देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ईंटखेड़ी थाना पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मंदिर में किसी भी ताले को नहीं तोड़ा गया- पुलिस

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कमरे से कुछ चांदी की वस्तुएं चोरी हुई हैं, हालांकि चोरी किए गए सामान का सही आकलन अभी नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक, मंदिर परिसर में लगे किसी भी ताले को नहीं तोड़ा गया है और मुख्य मंदिर तथा दान पेटी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की मदद से जांच को आगे बढ़ा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here