[ad_1]

बालाघाट जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तेज गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने स्कूल और आंगनबाड़ी के समय में बदलाव किया है।
.
कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने नया समय जारी किया है। जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई और अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में यह बदलाव लागू होगा।
कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अब स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगे। दो पालियों वाले विद्यालय तापमान को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुविधा के अनुसार संचालित होंगे। परीक्षाएं और मूल्यांकन कार्य पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही होंगे।
महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला मंगोदिया ने आंगनबाड़ी केंद्रों का समय भी बदला है। अब आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेंगे। यह आदेश 30 जून तक प्रभावी रहेगा।
[ad_2]
Source link

