Home मध्यप्रदेश Romil of Rewa secured 27th rank in UPPSC | रीवा के रोमिल...

Romil of Rewa secured 27th rank in UPPSC | रीवा के रोमिल ने UPSC में हासिल की 27वीं रैंक: शुभम शुक्ला ने पाई 116वीं रैंक ; सिविल सर्विस एक्जाम के फाइनल रिजल्ट जारी – Rewa News

14
0

[ad_1]

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ। इसमें मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा युवाओं का सिलेक्शन हुआ है। ग्वालियर की आयुषी बंसल को 7वीं रैंक मिली है। इससे पहले आयुषी ने UPSC-2023 में 97वीं और 2022 में 188वीं रैंक हासिल की थी।

.

आयुषी का जन्म ग्वालियर में हुआ है। माता-पिता दोनों LIC में काम करते थे। जब वे 5वीं क्लास में थीं, उनके पिता का निधन हो गया था। स्कूली पढ़ाई के बाद IIT की तैयारी के लिए वो दिल्ली आ गईं। यहां मैकेंजी एंड कंपनी में काम किया। 2022 में जॉब क्विट करके UPSC, CSE प्रिपरेशन शुरू की।

ग्वालियर के माधव अग्रवाल ने 16वीं रैंक हासिल की है। साल 2019 में उन्होंने CA में टॉप रैंक हासिल की थी। उनके पिता राकेश अग्रवाल चाय व्यवसायी हैं।

वहीं, रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं रैंक मिली है। रोमिल सहकारिता विभाग के जॉइंट कमिश्नर केके द्विवेदी के बेटे हैं। पिछले साल इनका सिलेक्शन ऑल इंडिया रेलवे सर्विस में हुआ था।

रोमिल सहकारिता विभाग के उपायुक्त केके द्विवेदी के बेटे हैं। रोमिल के चाचा श्री प्रकाश द्विवेदी सहायक संचालक के पद पर रीवा संभागीय पेंशन कार्यालय में पदस्थ हैं।

फिलहाल इस सफलता के बाद रोमिल का आईएसएस में सिलेक्शन हो चुका है। वहीं दूसरी ओर रीवा के उरहट में रहने वाले शुभम शुक्ला ने 116वीं रैंक हासिल की है। अब वे भी आईएएस की श्रेणी में आ चुके हैं। हालांकि शुभम शुक्ला असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पहले से नई दिल्ली में पदस्थ हैं। लेकिन अपने दादाजी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ये एक्जाम क्वालीफाई कर दिया।

शुभम शुक्ला की बहन रुचि ने बताया कि मेरा भाई इस एक्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दिन-रात मेहनत करता था। अगर दिन में अधिक काम की वजह से उसे समय नहीं मिलता था तो वो रात में 2 बजे तक पढ़ाई करता था। आज उसकी मेहनत और लगन का परिणाम है कि आज हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here