[ad_1]

मंत्री प्रहलाद पटेल ने खंडवा दौरे पर की घोषणा।
खंडवा दौरे पर आए पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक तरफ जहां जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे सड़क, नाली के लिए उनसे पैसे नहीं मांगे। खुद आत्मनिर्भर बने। वहीं एक कांग्रेस नेता की मांग पर 50 लाख रूपए देने की घोषणा कर दी। दरअसल, मंत्री पटेल ने कावेरी नदी के उद
.
खंडवा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता रामपालसिंह सोलंकी भी मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे। मंत्री पटेल पहले से परिचित थे कि रामपालसिंह कांग्रेस समर्थित जनपद अध्यक्ष के पति है। क्योंकि पूर्व में भी रामपालसिंह ने जनपद पंचायत की जमीनों पर व्यवसायिक कांप्लेक्स बनाने की मांग उठाई थी। उन्होंने भोपाल जाकर मंत्री पटेल से मुलाकात की थी।
इसलिए, मंत्री प्रहलाद पटेल ने जानबूझकर रामपालसिंह चौहान को ऑफर किया कि बताइए आपकी कोई मांग तो नहीं है? बात-बात में सोलंकी ने कहा कि मांग करूंगा तो उसे पूरा करना पड़ेगा। इस पर मंत्री ने भी हामी भर ली। उसी समय रामपालसिंह ने एक करोड़ रूपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की मांग सामने रख दी। मंत्री ने कहा कि ठीक है, 50 लाख रूपए देंगे।
मंत्री पुत्र को आश्वासन- अगले महीने मिलेगा बजट
मंत्री ने वहां मौजूद सीईओ जिला पंचायत से कहा कि 50 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन (धर्मशाला) का प्रस्ताव भेजिए। हम इसे जल्द ही स्वीकृति दिलाएंगे। इधर, मंत्री विजयशाह के बेटे व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह ने जिला पंचायत के नये भवन को लेकर मांग रखी।
दिव्यादित्य ने यह दूसरी बार मांग दोहराई है। मंत्री पटेल ने आश्वस्त किया कि अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। अगले महीने जिला पंचायत के नये भवन को लेकर नक्शा तैयार होते ही बजट स्वीकृत कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link



