Home मध्यप्रदेश Injured elderly man dies due to lack of timely treatment | गुना...

Injured elderly man dies due to lack of timely treatment | गुना में हादसे के बाद नहीं मिली एम्बुलेंस: परिजन का आरोप- दो-दो एम्बुलेंस थीं, फिर भी मना कर दिया; रास्ते में घायल की मौत – Guna News

12
0

[ad_1]

अस्पताल में बिलखते मृतक के परिवार वाले।

गुना जिले के चांचौड़ा क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग की इलाज के अभाव में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद उन्हें समय पर न एंबुलेंस मिली, न डॉक्टर। जब तक वे निजी वाहन से घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी

.

घटना चांचौड़ा के ग्राम पैंची की है। यहां स्मारक कॉलोनी निवासी कैलाश अहिरवार (60) सोमवार शाम करीब 7 बजे किराना लेने के लिए घर से निकले थे। जब वे फोरलेन हाईवे पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वे बुरी तरह घायल हो गए।

परिजन का आरोप- एम्बुलेंस नहीं भेजा

परिजनों का कहना है कि घायल कैलाश अहिरवार को उठाने कोई एम्बुलेंस नहीं आई। परिजन विजय अहिरवार और दीपक अहिरवार ने बताया कि हमने तुरंत 108 पर कॉल किया, लेकिन उन्होंने 133 पर कॉल करने को कहा। फिर 133 वाले बोले 100 डायल करो। कोई मदद नहीं मिली।

बीनागंज अस्पताल में डॉक्टर खाना खाने गए थे

किसी तरह परिजन घायल को बीनागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। परिजन ने बताया कि हमें कहा गया डॉक्टर खाना खाने गए हैं। कुछ देर बाद आए तो कहा कि रेफर करना पड़ेगा, गुना ले जाओ।

‘दो-दो एम्बुलेंस खड़ी थीं, फिर भी मना कर दिया’

जब परिजनों ने गुना ले जाने के लिए एम्बुलेंस मांगी, तो स्टाफ ने साफ मना कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल परिसर में दो एम्बुलेंस खड़ी थीं, फिर भी बोले कि नहीं देंगे। उल्टा हमें गेट से बाहर निकाल दिया गया।

निजी वाहन से पहुंचे, तब तक हो चुकी थी मौत

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों ने खुद निजी वाहन की व्यवस्था की और घायल को जिला अस्पताल गुना लेकर पहुंचे। तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने कैलाश अहिरवार को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। आज सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here