Home मध्यप्रदेश Dodachura worth 36 lakhs was hidden in the container | रद्दी के...

Dodachura worth 36 lakhs was hidden in the container | रद्दी के नीचे छिपाकर रखा था 36 लाख का डोडाचूरा: रतलाम पुलिस ने पकड़ा कंटेनर, उज्जैन होकर इंदौर ले जा रहे थे खेप; दो गिरफ्तार – Ratlam News

32
0

[ad_1]

रतलाम पुलिस ने नशे के खिलाफ एक कार्रवाई करते हुए जावरा में एक हरियाणा पासिंग कंटेनर से 1200 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। इस अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है ज

.

रद्दी की आड़ में छिपा रखा था नशे का सामान

एसपी अमित कुमार पकड़ी गई डोडाचुरा खेप का मंगलवार दोपहर कंट्रोल रूम में खुलासा किया। पुलिस को लंबे समय से कंटेनर के जरिए नशे की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस बार जब मुखबिर से पुख्ता खबर मिली तो जावरा सर्किट हाउस के सामने खड़े कंटेनर (HR-38X-4627) की तलाशी ली गई। जांच में पता चला कि कंटेनर में एक छिपा हुआ केबिन बना हुआ था, जिसमें 60 प्लास्टिक के बोरो में डोडाचूरा भर कर रखा गया था।

तस्करों ने किसी को शक न हो, इसके लिए कंटेनर में पेपर कटिंग (रद्दी) भर रखी थी। ड्राइवर-क्लीनर की सीट के पीछे बना यह केबिन काफी चालाकी से तैयार किया गया था।

तस्करी का खुलासा करते एसपी अमित कुमार।

तस्करी का खुलासा करते एसपी अमित कुमार।

दो आरोपी गिरफ्तार

मौके से ड्रायवर व सहायक सतविंदर सिह उर्फ गोपी (34) पिता कंवरजी सिंह निवासी ग्राम गोविंद नगर बलोकी तहसील नकोदरा जिला जालंधर पंजाब व सुखदेवसिह (27) पिता सुच्चा सिह निवासी ग्राम शैरो तहसील तरणतारण जिला तरणतारण पंजाब को गिरफ्तार किया।

उज्जैन होकर इंदौर ले जा रहे थे खेप

एसपी कुमार के अनुसार दोनों आरोपी डोडाचुरा लेकर उज्जैन होते हुए इंदौर जाने ले जाने वाले थे। वहां से कहीं अन्य प्रदेश के लिए तस्करी होनेवाली थी। तस्करों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। ताकि इनसे पूछताछ की जा सके कि यह डोडाचुरा कहां से लेकर आए और किसे देने वाले थे।

जावरा शहर थाना पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

कंटेनर के ड्रायवर केबिन के अंदर अलग से केबिन में छिपाकर रखा था डोडाचुरा।

कंटेनर के ड्रायवर केबिन के अंदर अलग से केबिन में छिपाकर रखा था डोडाचुरा।

इनकी रही भूमिका

डोडाचुरा पकड़ने में एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों, जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन, सब इंस्पेक्टर रघुवीर जोशी व पुलिस टीम की भूमिका रही।

इस तरह कट्‌टों में भरकर रखा था डोडाचुरा।

इस तरह कट्‌टों में भरकर रखा था डोडाचुरा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here