Home मध्यप्रदेश Complaint to CM-Collector in the matter of sterilization of dogs | कुत्तों...

Complaint to CM-Collector in the matter of sterilization of dogs | कुत्तों की नसबंदी मामले में सीएम-कलेक्टर को शिकायत: पीपुल फॉर एनिमल्स इंदौर की सदस्य ने की सुविधा बढ़ाने की मांग – Indore News

29
0

[ad_1]

इंदौर में चल रहे कुत्तों की नसबंदी अभियान को लेकर पीपुल फॉर एनिमल्स इंदौर की प्रियांशु जैन ने सीएम, कलेक्टर और जीव जंतु कल्याण बोर्ड को मेल कर शिकायत की है। शिकायत में प्रियांशु ने कहा कि नसबंदी के नाम पर डॉग्स के साथ क्रूरता हो रही है। 150 डॉग्स के

.

प्रियांशु जैन ने आरोप लगाया कि निगम की टीम नसंबदी किए हुए डॉग्स को उठा रही है, जो कि एबीसी रुल्स 2001, 2003 के अंतर्गत गैरकानूनी है। डॉग्स को दोपहर 1 बजे तक पकड़ा जा रहा है, जो उचित नहीं है, क्योंकि बाहर का तापमान 40 डिग्री है। जिससे डॉग्स को नुकसान हो सकता है और ‌उनकी जान भी जा सकती है। उन्होंने कहा है कि दूसरी जगह डॉग्स को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक पकड़ा जाता है।

प्रियांशु जैन ने मेल के जरिए कई बार शिकायत कर चुकी है।

प्रियांशु जैन ने मेल के जरिए कई बार शिकायत कर चुकी है।

उन्होंने लेटर भेज कर मांग की है कि डॉग्स की ज्यादा संख्या में नसबंदी करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाए, ज्यादा केनल बनाए जाएं, डॉक्टरों का भी अपॉइंटमेंट किया जाए ताकि नसबंदी के काम को सुचारू रूप से किया जा सके। अभी जो शेल्टर बने हैं, उसमें इतनी जगह नहीं है। साथ ही कूलर भी नहीं है, ऊपर से टीन शेड है, जिससे ज्यादा गर्मी होती है। ऑपरेशन के बाद डॉग्स कैसे सहन करेंगे। जो डॉग्स कमजोर होंगे उनकी मृत्यु हो सकती है। इसके अलावा एक केनल में कई डॉग्स रखे हुए हैं, जो लड़ते हैं तथा उचित रूप से भोजन पानी भी नहीं कर पाते हैं। प्रियांशु ने बताया कि भंवरकुआं क्षेत्र में एक डॉग के टांके खुल गए थे, इस संबंध में अवगत कराया गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here