Home मध्यप्रदेश 45 quarters of illegal liquor seized, 2 people arrested | अवैध शराब...

45 quarters of illegal liquor seized, 2 people arrested | अवैध शराब के 45 क्वार्टर ज़ब्त,2 लोग गिरफ्तार – Raisen News

33
0

[ad_1]

.

जिले में नशीली दवाओं और शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। रायसेन एसपी पंकज पांडे के निर्देश पर सलामतपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 45 क्वार्टर देसी शराब ज़ब्त की है। पहली कार्रवाई बरजोरपुर रोड पर हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहा है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने एएसआई वरुण सक्सेना, प्रधान आरक्षक सुनील लोधी और दिनेश राजपूत को मौके पर भेजा। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने लगा। घेराबंदी कर पुलिस ने संग्रामपुर गांव निवासी संजय यादव पिता भंवरलाल यादव को पकड़ा। उसके पास से 20 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग दो हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

दूसरी कार्रवाई जमुनिया रोड पर की गई। यहां नीनोद जमुनिया रोड पर सागर रायकवार पिता मदनलाल रायकवार को पकड़ा गया। उसके पास से 25 क्वार्टर देसी शराब मिली, जिसकी कीमत करीब पच्चीस सौ रुपए है। उसे भी गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नशामुक्त अभियान: जिले में लगातार हो रही कार्रवाई थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि नशामुक्त अभियान के तहत जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्कूल और कॉलेजों के आसपास की दुकानों की नियमित जांच हो रही है। होटल, ढाबों और अन्य स्थानों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। जांच में नशीले और मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गांव-गांव जाकर लोगों को इसके खतरों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जन समर्थन जुटाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here