[ad_1]

मध्य प्रदेश में युवक कांग्रेस ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। संगठन ने 18 अप्रैल से सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। इसे जिला व ग्राम स्तर पर ले जा रहे है।
.
युवक कांग्रेस चुनाव के कोऑर्डिनेटर ऋतिक शुक्ला ने खरगोन में सोमवार दोपहर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। 27 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
ऑफिसर्स की टीम तैयार चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव और विधानसभा अध्यक्ष के कुल 6 पद शामिल हैं। संगठन ने पहली बार ब्लॉक स्तर पर भी अध्यक्ष पद का प्रावधान किया है। चुनाव के लिए जोनल और राज्य स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर्स की टीम तैयार की गई है।
ये रहे उपस्थित- उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। कट ऑफ डेट 27 अप्रैल 1990 से 26 अप्रैल 2007 तय की गई है। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक, युवक कांग्रेस के प्रशांत भालसे, राजेश मंडलोई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link



