[ad_1]

जबलपुर जिले में स्कूली बच्चों के लिए अब किताबें बेहद सस्ती दर पर उपलब्ध हो रही हैं। कक्षा पहली से पांचवीं तक की किताबों का सेट केवल 50 रुपए में, जबकि कक्षा 11वीं और 12वीं की किताबें 200 रुपए में मिल रही हैं। यह संभव हो सका है कलेक्टर दीपक सक्सेना की
.
कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा शुरू की गई इस मुहिम से ‘कई परिवारों की मुश्किल आसान हो गई है। अब बच्चों की किताबें और ड्रेस सस्ती मिल रही हैं, जिससे पढ़ाई का खर्च बहुत कम हो गया है।’
बुक बैंक अब सालभर रहेगा सक्रिय, केंद्रीय ग्रंथालय से मिलेंगी किताबें
पुस्तक एवं गणवेश मेले के दौरान प्रारंभ की गई इस बुक बैंक सुविधा को स्थायी रूप से जारी रखने का निर्णय लिया गया है। अब जरूरतमंद छात्र-छात्राएं पूरे वर्ष केंद्रीय ग्रंथालय पहुंचकर नाममात्र शुल्क पर पाठ्यपुस्तकें प्राप्त कर सकेंगे।
बुक बैंक में कक्षावार किताबों के सेट की दरें तय कर दी गई
- कक्षा 1 से 5: ₹50
- कक्षा 6 से 8: ₹100
- कक्षा 9 और 10: ₹150
- कक्षा 11 और 12: ₹200
शिक्षा विभाग के कर्मचारी अजय रजक ने बताया कि पहली से आठवीं तक की कक्षाओं की सभी किताबें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जबकि कक्षा 9 से 12 तक के कुछ सेट अधूरे हैं, जिन्हें दान में मिली पुस्तकों से पूरा किया जा रहा है।
पुरानी लेकिन प्रचलित किताबें ही करें दान
बुक बैंक में योगदान देने वाले अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वे ऐसी किताबें डोनेट करें जो कोर्स के अनुरूप हों और बहुत पुरानी न हों। फिलहाल बुक बैंक में एनसीईआरटी की किताबें प्रमुखता से उपलब्ध हैं, साथ ही कुछ निजी प्रकाशकों की भी पुस्तकें शामिल हैं।
अभिभावकों और शिक्षकों से मिल रहा समर्थन
अमखेरा निवासी सुरेश कुशवाहा और गोरा बाजार से आईं करुणा पिल्ले ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कम हुआ है। सुरेश कुशवाहा ने कहा कि वे अपने बच्चे की पुरानी किताबें भी दान में देंगे। वहीं दीक्षित पुरा की शिक्षिका नंदिनी श्रीवास्तव ने प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें दान की हैं, जिससे तैयारी कर रहे छात्रों को भी लाभ होगा।
अब तक 3,500 किताबें और ₹59,920 की राशि जमा
पुस्तक मेला के दौरान लगाए गए बुक बैंक स्टॉल को भारी सफलता मिली। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने किताबें लीं और दान भी कीं। अब तक बुक बैंक में करीब 3,500 किताबें जमा हो चुकी हैं। वहीं, पुस्तकों की बिक्री से रेडक्रॉस सोसाइटी के खाते में ₹59,920 की राशि एकत्र हुई है।
[ad_2]
Source link

