Home मध्यप्रदेश They were about to arrive in the morning, the news of the...

They were about to arrive in the morning, the news of the death of mother and daughter arrived | सुबह आने वाले थे, आई मां-बेटी की मौत की खबर: मां और छोटी बहन की मौत से अनजान मासूम; शादी की रौनक के बाद घर में मातम – Indore News

22
0

[ad_1]

इंदौर के रामनगर में रहने वाले खोलवाल परिवार के होश उस वक्त उड़ गए, जब उन्हें यह खबर मिली कि शादी से लौट रहे उनके परिवार के लोगों का एक्सीडेंट हो गया है। सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब पता चला कि इस हादसे में उनकी बहू और दो साल की मासूम बच्ची हमेशा-हमेशा क

.

घटना का पता चलते ही कुछ लोग मौके के लिए रवाना हो गए। रिश्तेदारों को जैसे-जैसे पता चलता गया और वे खोलवाल परिवार के घर पर इकट्ठा होने लगे। घर के बाहर टेंट लगा दिया गया। इस सब घटनाक्रम में अपनी मां और छोटी बहन को खो चुके मासूम को अभी तक यह नहीं पता है कि उसकी मां अब कभी लौट कर वापस नहीं आएगी। इस बात से अनजान कभी घर में तो कभी घर के बाहर रिश्तेदारों के साथ खेल रहा है।

दरअसल, रायसेन में भोपाल-जबलपुर रोड पर सड़क हादसा हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार सुबह हुई। तूफान गाड़ी पहले पुलिया से टकराई फिर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी में 9 लोग सवार थे। जिसमें से कुछ इंदौर के हैं। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोग गंभीर घायल हैं। इस सड़क हादसे ने दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की जान ले ली। गाड़ी में लोग शादी करवाकर बिहार के सुपौल जिले से इंदौर लौट रहे थे।

घर के बाहर परिवार के लोग और रिश्तेदार जमा हो गए।

घर के बाहर परिवार के लोग और रिश्तेदार जमा हो गए।

पति-पत्नी और दो साल की मासूम भी सवार थे गाड़ी में

परिवार के राजेश खोलवाल ने बताया कि वह रवि के अंकल है। रवि लोडिंग रिक्शा चलाने का काम करता है। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे। कुछ दिन पहले वह रवि के साले की शादी के लिए गए थे। शादी होने के बाद वे रविवार को इंदौर आने के लिए निकले थे। सोमवार सुबह 9 बजे इंदौर पहुंचने वाले थे। गाड़ी में रवि के साथ उसकी पत्नी सरिता और दो साल की मासूम तस्वी उर्फ चीनू के अलावा बहू के परिवार के अन्य सदस्य सवार थे।

हादसे में सरिता और उनकी दो साल की बेटी चीनू की मौत हो गई।

हादसे में सरिता और उनकी दो साल की बेटी चीनू की मौत हो गई।

इस हादसे में रवि खोलवाल घायल हो गए हैं, उनका इलाज चल रहा है।

इस हादसे में रवि खोलवाल घायल हो गए हैं, उनका इलाज चल रहा है।

न्यूज से पता चला बहू-बच्ची नहीं रहे

सुबह 8 बजे के करीब भाई के मोबाइल पर फोन आया तो पता चला कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने फोटो भी भेजे वहां से। जानकारी मिलने पर भाई और अन्य लोग मौके के लिए रवाना हो गए। अंकल ने बताया कि न्यूज से पता चला कि इसमें कई लोगों की मौत हो गई है, जिसमें सरिता और बच्ची भी नहीं रहे। परिवार के जो लोग घटना स्थल पर गए हैं। वे सरिता और बच्ची का शव लेकर रात 11 बजे तक इंदौर आएंगे। परिवार के लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे श‌वयात्रा निकाली जाएगी।

मासूम चीकू को नहीं पता कि एक्सीडेंट में क्या हुआ। वह तो अपने खेल में लगा रहा।

मासूम चीकू को नहीं पता कि एक्सीडेंट में क्या हुआ। वह तो अपने खेल में लगा रहा।

मासूम को नहीं पता मां की मौत हो गई

राजेश खोलवाल ने बताया कि रवि का एक बड़ा बेटा हरमन उर्फ चीकू भी है। वह करीब पांच-छह साल का है। उसको नहीं पता है कि मां और उसकी छोटी बहन की मौत हो गई है। गर्मी के कारण उसे नहीं ले गए थे। बच्ची छोटी थी, इसलिए ले गए थे। चीकू को यह पता है कि एक्सीडेंट हो गया है, मगर उसे यह नहीं पता की अब उसकी मां और छोटी बहन कभी लौट कर नहीं आएंगे।

राजेश ने बताया कि शव आने के बाद दोनों का अंतिम संस्कार इंदौर में किया जाएगा। अपनी मां और छोटी बहन को खो देने वाले हरमन को पता ही नहीं है कि आखिर हुआ क्या। वह घर पर आए रिश्तेदारों के साथ खेलने में लगा हुआ है।

उसने बताया कि वह घर के पास ही एक स्कूल है, वहां केजी फर्स्ट में पढ़ता है। अभी वह मस्ती कर रहा है। वह परिवार में लोगों के चेहरे देख रहा है। कोई रोता है। उनसे पूछ रहा है कि क्यों रो रहे है। वह यही कहता है कि मम्मी शादी में गई है, आने वाले हैं।

रवि और सरिता का मासूम बेटा।

रवि और सरिता का मासूम बेटा।

रवि और सरिता ने की थी लव मैरिज

रवि के मौसा जगदीश जाटव ने बताया कि सरिता का नेचर बहुत अच्छा था। वह काफी मिलनसार थी। भगवान ने उसे छिनकर परिवार के साथ अच्छा नहीं किया। पूरा परिवार शोक में है। 2 साल की चीनू भी बहुत चंचल थी। हमें लग ही नहीं रहा है कि आज वो दोनों इस दुनिया में नहीं है। शादी के बाद रवि ने भी अच्छी ग्रोथ कर ली थी। एक रिक्शा से उसने तीन रिक्शा कर ली थी। रवि के सेठ भी उसकी मदद के लिए भोपाल पहुंच गए थे। रवि की लव मैरिज कुछ साल पहले हुई थी। रवि ने गोम्मटगिरी के पास भी मकान ले लिया था।

घर के बाहर लगा टेंट, पूरी गली में गम का माहौल।

घर के बाहर लगा टेंट, पूरी गली में गम का माहौल।

गली में गम का माहौल, धर्मशाला में कार्यक्रम भी किया सीमित

जहां पर रवि का परिवार रहता है। उस गली में हादसे के बाद गम का माहौल है। यहां रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है। घर के बाहर जहां पुरुष बैठे हैं। वहीं घर के अंदर महिलाएं विलाप कर रही हैं। घर के पास ही एक धर्मशाला भी है। परिवार के लोगों ने बताया कि जहां पर एक कार्यक्रम चल रहा है। जैसे ही घटना का पता चला। उन्होंने भी कार्यक्रम को सीमित कर लिया। धर्मशाला में मुंडन का प्रोग्राम था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here