Home मध्यप्रदेश Scorpio collided with a container, four friends died | कंटेनर से टकराई...

Scorpio collided with a container, four friends died | कंटेनर से टकराई स्कॉर्पियो, चार दोस्तों की मौत: उज्जैन के रहने वाले सांवरिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे; नीमच–राजस्थान बॉर्डर पर हादसा – Jawad News

14
0

[ad_1]

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार, मृतकों के शव।

नीमच-नसीराबाद हाईवे पर एक कंटेनर से स्कॉर्पियो टकरा गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसा मध्यप्रदेश–राजस्थान की सीमा पर रविवार रात करीब 11 बजे हुआ। सभी लोग उज्जैन के रहने वाले

.

घायलों को एंबुलेंस में ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।

घायलों को एंबुलेंस में ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।

क्षतिग्रस्त कार जो कंटेनर से भिड़ी।

क्षतिग्रस्त कार जो कंटेनर से भिड़ी।

पुलिस के मुताबिक उज्जैन जिले के हिंगोरिया गांव के रहने वाले सात लोग स्कॉर्पियो से सांवरिया सेठ दर्शन के लिए निकले थे। रात करीब 11 बजे वे नीमच जिले के नयागांव से कुछ दूर चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे। यहां बांगरेड़ मामादेव गांव के पास तेज रफ्तार गाड़ी सड़क के दूसरी लेन में सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी।

कार के उड़े परखच्चे।

कार के उड़े परखच्चे।

पहले डिवाइडर से टकराई

उज्जैन जिले के हिंगोरिया गांव के सात युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर सांवरिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई। बाद में दूसरी लेन में सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का एक साइड का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

सड़क पर पड़े मृतकों के शव।

सड़क पर पड़े मृतकों के शव।

अस्पताल में भर्ती घायल।

अस्पताल में भर्ती घायल।

इनकी हुई मौत और घायल हादसे में स्कॉर्पियो में सवार गौरव कुमार पवार, अनिल भांबी, राजा और संजू भांबी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दीपक, योगेश और सुनील गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को निंबाहेड़ा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। सूचना पर चित्तौड़गढ़ के एएसपी बद्रीलाल राव भी पहुंच गए। चारों के शव का पोस्टमार्टम किया सोमवार को किया जाएगा। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here