Home मध्यप्रदेश Mobile snatching gang active in MP Nagar and Govindpura areas | एमपी...

Mobile snatching gang active in MP Nagar and Govindpura areas | एमपी नगर व गोविंदपुरा इलाके में मोबाइल झपटमार गैंग एक्टिव: एक ही दिन में 4 घटनाओं को दिया अंजाम, राह चलते लोगों से हो रही लूट – Bhopal News

36
0

[ad_1]

अगर आप एमपी नगर और आसपास के इलाकों में पैदल चलकर आते-जाते हैं, तो सतर्क हो जाइए। क्षेत्र में मोबाइल झपटमार गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। महज एक ही दिन में चार वारदातें सामने आई हैं, जिनमें राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल फोन झपट लिए गए।

.

गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हैं कई सेंसेटिव इलाके।

गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हैं कई सेंसेटिव इलाके।

घटनाओं की एकरूपता और समय से साफ है कि यह कोई संगठित गिरोह है, जो सुनसान और चिह्नित जगहों को निशाना बना रहा है। पीड़ितों ने संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस झपटमार गिरोह की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है।

चारों वारदातें 18 अप्रैल को अलग-अलग समय पर हुईं घटनाओं में से तीन गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की हैं, जबकि एक एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। सभी मामलों में बाइक सवार अज्ञात झपटमारों ने चलते राहगीरों से मोबाइल फोन छीन लिए और चंद सेकंड में रफूचक्कर हो गए। इन सभी मामलों में फरियादियों ने पुलिस थाना में इन सब मामलों की शिकायत की है।

गोविंदपुरा इलाके में लगातार मोबाइल लूट की घटनाएं हो रहीं दर्ज।

गोविंदपुरा इलाके में लगातार मोबाइल लूट की घटनाएं हो रहीं दर्ज।

भोपाल की ट्रेनों में सक्रिय हुए दिल्ली जैसे झपटमार

चलती ट्रेनों में भी झपटमार एक्टिव।

चलती ट्रेनों में भी झपटमार एक्टिव।

भोपाल और आसपास के इलाकों में चलती ट्रेनों से यात्रियों के सामान की झपटमारी की घटनाएं बढ़ रही है। ये झपटमार ट्रेन की गति धीमी होने पर दरवाजे पर रखा सामान और यात्रियों के हाथ का माेबाइल भी उड़ा लेते हैं। इस तरह की घटनाएं दिल्ली में अक्सर होती रहती हैं। सप्ताह भर में ऐसे 4 मामले भोपाल और रानी कमला पति स्टेशन के सामने आए हैं। जिसमें आरोपियों ने रेल यात्रियों से झपटमारी कर लूट की। दूसरी तरफ जीआरपी के अनुसार इस तरह के मामलों में लगातार कार्रवाई जारी है, इसमें पूर्व में हुई कार्रवाई में अधिकांश नाबालिग की पकड़े गए हैं।पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here