Home अजब गजब हीरा मार्केट में आई मंदी,तो बाइक से घुम-घुमकर घुघरा बेचा, ये युवा...

हीरा मार्केट में आई मंदी,तो बाइक से घुम-घुमकर घुघरा बेचा, ये युवा रोज कमा रहा ₹5,000

14
0

[ad_1]

Last Updated:

Ghughra Business Success Story: हीरा व्यवसाय में मंदी के चलते प्रतापभाई मकवाना ने घुघरा का व्यवसाय शुरू किया. रोजाना 700 नग घुघरा बिकते हैं और 4000-5000 रुपये की कमाई हो रही है.

हीरा मार्केट में आई मंदी,तो बाइक से घुघरा बेचा, ये युवा रोज कमा रहा ₹5,000

हीरा व्यवसाय में मंदी के चलते युवक ने शुरू किया घुघरा का बिजनेस.

हाइलाइट्स

  • हीरा व्यवसाय में मंदी के कारण प्रतापभाई ने घुघरा बेचना शुरू किया.
  • प्रतापभाई रोजाना 600-700 घुघरा बेचकर 4000-5000 रुपये कमाते हैं.
  • गारियाधार शहर में प्रतापभाई ने घुघरा की दुकान शुरू की.

भावनगर: हीरा बिजनेस में लगातार मंदी के कारण कई लोग अपना पुराना बिजनेस छोड़कर नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं. कुछ लोग खेती की ओर लौट रहे हैं तो कुछ अन्य बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं. ऐसे में गारियाधार शहर के एक युवक ने बेरोजगार युवकों के लिए प्रेरणा बनकर खाने-पीने का बिजनेस शुरू किया है. हीरा बिजनेस में मंदी के बीच वह अब रोजाना 5000 रुपये कमा रहा है.

घुघरा बेचना शुरू किया
बता दें कि भावनगर जिले के गारियाधार शहर में रहने वाले प्रतापभाई मकवाना ने कॉलेज तक की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे हीरा बिजनेस में जुड़े थे, लेकिन हीरा बाजार में मंदी के चलते उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया. प्रतापभाई ने खाने-पीने के बिजनेस में कदम रखा और घुघरा बेचना शुरू किया. एक साल पहले इस बिजनेस की शुरुआत करके उन्होंने बाइक के पीछे पेटी बांधकर, उसमें घुघरा रखकर घर-घर जाकर बेचना शुरू किया था.

लोकल 18 से बात करते हुए युवक प्रतापभाई मकवाना ने बताया कि उन्होंने कॉलेज तक की पढ़ाई की है और उसके बाद हीरा बिजनेस से जुड़े थे, लेकिन हीरा बिजनेस में मंदी के कारण उन्होंने नया बिजनेस शुरू करने का सोचा. इसलिए, उन्होंने गारियाधार शहर में खाने-पीने के बिजनेस में कदम रखा और घुघरा बेचना शुरू किया. शुरुआत में, उन्होंने बाइक पर पेटी तैयार की और विभिन्न स्थानों पर घुघरा बेचने जाते थे.

शुरुआत में एक बाइक से ही घुघरा बेचा जाता था, लेकिन लोगों ने इसे बहुत पसंद किया, तो दूसरी बाइक से भी घुघरा बेचना शुरू किया गया. घुघरा की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती गई और अब गारियाधार शहर में दुकान शुरू की गई है. लोग फोन पर ऑर्डर देकर घुघरा मंगवाते हैं, और बाइक पर उन्हें पहुंचाया जाता है. गारियाधार शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के 15 किलोमीटर के गांवों से भी लोग घुघरा का ऑर्डर करते हैं.

30 साल की खेती के बाद कपास-मूंगफली छोड़ी! अब इस ताकतवर सब्जी को उगाकर हर साल कमा रहे ₹70,000

रोजाना 4,000 से 5,000 रुपये तक की कमाई होती
फिलहाल चार प्रकार के घुघरा बनाए जाते हैं: साधारण घुघरा, मसाला घुघरा, दही घुघरा और चीज घुघरा, जिनकी कीमत 20 रुपये से 60 रुपये तक है. दुकान शुरू करने के साथ ही घुघरा के साथ भेल का बिजनेस भी शुरू किया गया है. फिलहाल रोजाना 600 से 700 नग घुघरा बिकते हैं और रोजाना 4,000 से 5,000 रुपये तक की कमाई होती है.

homebusiness

हीरा मार्केट में आई मंदी,तो बाइक से घुघरा बेचा, ये युवा रोज कमा रहा ₹5,000

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here