[ad_1]
दो मासूम बच्चे रहस्यमय हालात में लापता हो गए।
भोपाल में दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते लापता हो गए। लापता बच्चों में 7 साल का लड़का और 3 साल की लड़की शामिल है। परिजन ने काफी देर तक दोनों को ढूंढा, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे।
.
मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र में रविवार शाम 4 बजे का है। दोनों बच्चे नानी के साथ बेगमगंज से यहां सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। वहीं आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी किया है। अपहरण की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। चौराहों और प्रमुख स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
CCTV खंगाल रही पुलिस थाना प्रभारी वी.बी.एस. सिंगर ने दैनिक भास्कर को बताया कि, “परिजन की शिकायत पर तत्काल बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है। इलाके के हर संभावित स्थान पर टीम भेजी गई है, लेकिन फिलहाल बच्चों का पता नहीं चल सका है। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि कोई सुराग मिल सके।”
हर चौराहे पर की नाकाबंदी पुलिस ने बताया कि चौराहों और प्रमुख स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। बच्चों के अपहरण की आशंका को भी जांच में शामिल किया गया है।
लावारिस हालत में मिले बच्चे
आनंद नगर चौकी के पास लावारिस हालत में मिले दोनों बच्चों को लेकर पुलिस जांच में नई जानकारी सामने आई है। रहवासियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने बच्चों को अपनी सुरक्षा में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में बड़े भाई ने बताया कि वे अपनी नानी से नाराज होकर रविवार रात को बेगमगंज की ओर निकल गए थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे आनंद नगर तक कैसे पहुंचे।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को पता चला है कि दोनों बच्चे बाग़ फरहत अफ़ज़ा से बाग़ उमराव दूल्हा गेट तक अकेले और पैदल चलते हुए देखे गए हैं।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को दोनों बच्चों की बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेशी होगी, जहां उनकी काउंसलिंग करवाई जाएगी। इस काउंसलिंग के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि बच्चे ऐशबाग से आनंद नगर तक कैसे पहुंचे और उनके साथ रास्ते में कोई घटना तो नहीं हुई।
[ad_2]
Source link



