Home मध्यप्रदेश The young man ran away with the girl before the wedding procession...

The young man ran away with the girl before the wedding procession arrived | शादी से पहले दुल्हन को भगा ले गया दूसरा युवक: सागर में आक्रोशित परिजन का हंगामा; पुलिस पर लापरवाही के लगाए आरोप – Sagar News

17
0

[ad_1]

शादी के ठीक एक दिन पहले युवती को गांव का ही एक युवक भगाकर ले गया, जिससे सागर जिले के सानौधा गांव में शनिवार को तनाव के हालात बन गए। मामला 2 समुदायों से जुड़ा होने के कारण देखते ही देखते हालात बिगड़ गए।

.

आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के घर और दुकानों में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी। पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

फिलहाल हालात तो कंट्रोल में हैं, लेकिन गांव में अब भी स्थिति तनावपूर्ण है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। इधर, ग्रामीण लगातार युवती को वापस लाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं।

वहीं, ग्वालियर पुलिस ने शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन से सागर के इस प्रेमी जोड़े को पकड़कर निगरानी में लिया है। इस मामले में सागर एसपी ने ग्वालियर एसएसपी से मदद मांगी थी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर थी।

पड़ाव थाना प्रभारी आलोम परिहार ने बताया कि जैसे ही युवक-युवती यहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें निगरानी में ले लिया। पुलिस ने दोनों की जानकारी सागर पुलिस को दे दी है। सागर पुलिस ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है।

गांव में पुलिसकर्मी गलियों में घूम-घूम कर हालात का जायजा ले रहे हैं।

गांव में पुलिसकर्मी गलियों में घूम-घूम कर हालात का जायजा ले रहे हैं।

चाचा बोले- हम पुलिस से कार्रवाई की मांग करते रहे युवती के चाचा राकेश (परिवर्तित नाम) ने भास्कर से बातचीत की। गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गुरुवार रात करीब 2-3 बजे के बीच गांव का ही अनस अली नाम का युवक भतीजी को घर से भगाकर ले गया।

QuoteImage

जब सुबह तक युवती नहीं मिली तो हम शुक्रवार सुबह सानौधा थाने पहुंचे, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। एफआईआर दोपहर करीब 3 बजे दर्ज की गई। इससे पहले हम पुलिस से लगातार कार्रवाई की मांग करते रहे।

QuoteImage

CCTV फुटेज दिए, तब भी पुलिस ने कुछ नहीं किया चाचा के मुताबिक, पुलिस ने कुछ नहीं किया तो हमारे परिवार के लोगों ने खुद सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सौंप दिए। फुटेज में गाड़ी सिहोरा की ओर जाती दिखी। इसके बावजूद पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई।

बाद में युवती की लोकेशन भोपाल में ट्रेस हुई तो पुलिस टीम वहां गई, लेकिन युवक और युवती नहीं मिले। केवल गाड़ी बरामद कर पुलिस लौट आई। राकेश का कहना है कि पुलिस ने शुरू से ही मामले में लापरवाही बरती है।

परिजन का कहना है कि उन्होंने पुलिस को यह CCTV फुटेज सौंपा, जिसमें युवक-युवती को ले जाते दिखाई दिया।

परिजन का कहना है कि उन्होंने पुलिस को यह CCTV फुटेज सौंपा, जिसमें युवक-युवती को ले जाते दिखाई दिया।

रविवार को बारात आनी थी, वो भतीजी को ले गया चाचा राकेश ने बताया कि मेरी 18 वर्षीय भतीजी की शादी तय हो चुकी थी। शनिवार, 19 अप्रैल को लगुन लेकर जाना था और अगले दिन (रविवार को) बारात आने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां थीं। मेहमानों का आना भी शुरू हो चुका था। इससे पहले ही वो मेरी भतीजी को ले गया।

आरोप है कि युवती घर से गहने और नकद रुपए भी साथ लेकर गई है। इस बारे में अनस अली पुत्र कल्लू अली (22) निवासी सानौधा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने युवक के पिता को थाने बुलाया, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।

युवक की मोबाइल रिपेयरिंग और कोल्ड ड्रिंक शॉप जिस युवक पर युवती को साथ ले जाने का आरोप है उसकी गांव में मोबाइल रिपेयरिंग और कोल्ड ड्रिंक की दुकानें हैं। स्थानीय लोगों और युवती के परिजन का आरोप है कि युवक और उसके परिजन सट्टा, जुआ और शराब जैसे अवैध कारोबार में लिप्त हैं। पूरा परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है। घटना के बाद से युवक और उसके परिवार के सभी सदस्य गांव से लापता हैं।

पुलिस टीमें लगातार फ्लैग मार्च भी निकाल रही हैं।

पुलिस टीमें लगातार फ्लैग मार्च भी निकाल रही हैं।

विधायक बोले- युवक ने दूसरी बार ऐसी हरकत की नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को जैसे ही घटनाक्रम की जानकारी मिली, वे तत्काल सानौधा गांव पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। विधायक लारिया ने कहा-

QuoteImage

यह अत्यंत संवेदनशील मामला है। मुझे जैसे ही सूचना मिली, मैंने 18 अप्रैल को एएसपी और सानौधा थाना प्रभारी से फोन पर बात कर तत्काल सख्त कार्रवाई के लिए कहा था।

QuoteImage

विधायक ने यह भी बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया है कि यह अनस अली की दूसरी ऐसी हरकत है। इससे पहले भी वह एक अन्य लड़की को भगाकर ले जा चुका है। विधायक ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के साथ-साथ पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई की मांग करते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है।

परिवार गलत कामों में शामिल, अतिक्रमण भी किया ग्रामीणों का आरोप है कि अनस और उसका परिवार लंबे समय से सानौधा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ और सट्टे का संचालन करता आ रहा है। परिवार ने सानौधा स्थित पुरातात्विक महत्व की भूमि सहित राजस्व विभाग की कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है।

बताया गया है कि अकबर नाम के व्यक्ति के नाम दर्ज 8 से 10 भूखंडों पर भी इनके परिवार का अवैध कब्जा है। स्थानीय लोगों ने ये भी कहा कि आरोपी परिवार एक ब्यूटी पार्लर का संचालन करता है, जो कथित रूप से अवैध गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। इस पार्लर की आड़ में क्षेत्र की बहन-बेटियों को बहलाने-फुसलाने का काम किया जा रहा है।

पथराव के दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को पैर में चोट लगी‌ है।

पथराव के दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को पैर में चोट लगी‌ है।

गांव में तनाव का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस टीमें लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही हैं और गांव की हर गली पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी स्थान पर भीड़ न लगाएं और शांति बनाए रखें।

यह खबर भी पढ़िए…

वीडी बोले- बीजेपी सरकार है, सख्त कार्रवाई होगी

सानौधा उपद्रव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लव जिहाद और अपनी पहचान छिपाकर बेटियों को गुमराह करने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। ऐसी गतिविधियां नहीं करने दी जाएंगी। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here