Home मध्यप्रदेश The price of fennel in Barwani market is Rs 150-170 per kg...

The price of fennel in Barwani market is Rs 150-170 per kg | बड़वानी मंडी में सौंफ के भाव 150-170 रुपए किलो: हफ्तेभर में 900 बोरी उपज पहुंची, व्यापारी लाइसेंस की व्यवस्था ठप – Barwani News

38
0

[ad_1]

बड़वानी की कृषि उपज मंडी में रविवार को सौंफ की अच्छी आवक देखी गई। इस सप्ताह करीब 900 बोरी सौंफ मंडी में पहुंची। लेकिन कीमतों में भारी गिरावट से किसान निराश हैं। पहले जहां सौंफ 200 से 280 रुपए प्रति किलो तक बिक रही थी, वहीं अब इसके दाम 150 से 170 रुपए

.

मंडी प्रशासन ने फरवरी में लाइसेंसी व्यापारियों के लिए आईडी कार्ड की व्यवस्था शुरू की थी। यह व्यवस्था अब पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

पहले बिना लाइसेंस वाले व्यापारियों की खरीदी से मंडी को राजस्व का नुकसान हो रहा था। इसलिए मंडी प्रशासन ने ऐसे व्यापारियों को परिसर से बाहर निकाला था। अब प्रशासन इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

मंडी में बड़ी संख्या में रविवार को किसान सौंप लेकर पहुंचे।

मंडी में बड़ी संख्या में रविवार को किसान सौंप लेकर पहुंचे।

किसानों के लिए पेयजल व्यवस्था नहीं

मंडी में किसानों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था भी नहीं है। मंडी के मुख्य गेट के पास पानी की टंकी के सामने सड़ी-गली सब्जियां और कचरा जमा है। लंबे समय से इसकी सफाई नहीं हुई है। मंडी प्रशासन इस ओर भी ध्यान नहीं दे रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here