[ad_1]
वीडियो के अनुसार 77 वर्षीय एक वृद्ध को डॉक्टर मिश्रा द्वारा अपने 14 नंबर चैंबर में मारपीट के बाद घसीटते हुए चौकी तक लाया गया। धक्के देकर अस्पताल पुलिस चौकी में धमकाते हुए बंद कर दिया गया। घटना के बाद जब मौके पर रिपोर्टर पहुंचे तो डॉक्टर वहां से रफूचक्कर हो गए।
ये भी पढ़ें- हिंसा के बाद सानोधा गांव में तनावपूर्ण माहौल, ग्वालियर में मिले युवक-युवती को लाने रवाना हुई पुलिस
लोग बोले- अकसर सरेआम होती है अभद्रता और गुंडई
लोगों का आरोप है कि जिला अस्पताल में आए दिन डॉक्टरों की लापरवाही और गुंडागर्दी देखने को मिलती है। डॉक्टर स्टाफ अपनी यूनिटी (गुंडागर्दी भरी एकता) के बल पर प्रशासन को भी मात देने की कोशिश करते हैं। सरेआम होने वाली अभद्रता और गुंडई में से कुछ ही घटना निकलकर सामने आ पाती हैं। अगर यह वीडियो न बनता तो किसी को भी इस अमानवीयता और गुंडई का विश्वास भी नहीं होता।
इन पर की गई कर्रवाई
बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट करने के मामले में कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिला अस्पताल के रेडक्रॉस कर्मचारी राघवेंद्र खरे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते उनकी सेवा समाप्त कर दी है। इसके जिला चिकित्सालय में पदस्थ संविदा पीजीएमओ डॉ. राजेश कुमार मिश्रा को भी बर्खास्त कर दिया गया है। असके अलावा सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जीएल अहिरवार को निलंबित किया गया है।
[ad_2]
Source link



