Home देश/विदेश Elon Musk News: एलन मस्क ने मां के जन्मदिन पर मुंबई में...

Elon Musk News: एलन मस्क ने मां के जन्मदिन पर मुंबई में भेजे फूल

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Elon Musk News: एलन मस्क ने अपनी मां मेय मस्क के 77वें जन्मदिन पर मुंबई में फूल भेजे. मेय ने खूबसूरत गुलदस्तों के साथ फोटो शेयर की. खबर है कि मेय मस्क पीएम मोदी से मिल सकती हैं.

मुंबई में एलन मस्क का 'सरप्राइज गिफ्ट': किसे मिले टेस्ला बॉस के खास फूल?

एलन मस्क की मां मुंबई में हैं. (फोटो- X/AP)

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क ने मां को मुंबई में फूल भेजे.
  • मेय मस्क ने 77वें जन्मदिन पर फोटो शेयर की.
  • मेय मस्क पीएम मोदी से मिल सकती हैं.

Elon Musk News: अरबपति एलन मस्क अमेरिका में रहते हैं. लेकिन अचानक उन्होंने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपने किसी खास के लिए फूलों की बारिश की है. खबर है कि एलन मस्क की मां मेय मस्क मुंबई में हैं. मस्क को जैसे की खबर लगी की उनकी मां मुंबई में हैं तो उन्होंने अपनी मां को फूल भेजकर एक प्यारा सा जन्मदिन का तोहफा देने का फैसला किया.

मेय मस्क ने खूबसूरत गुलदस्तों के साथ पोज देते हुए X पर एक फोटो भी शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, “मुंबई में मुझे ये खूबसूरत जन्मदिन के फूल भेजने के लिए शुक्रिया.” साथ में मेय की पोस्ट दो लाल दिल वाले इमोजी भी थे.

पढ़ें- इस साल के अंत तक भारत का दौरा करेंगे एलन मस्‍क, Tesla और Starlink के लॉन्‍च की संभावना



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here