Home मध्यप्रदेश Doctor slapped, kicked and punched an elderly patient | बुजुर्ग मरीज को...

Doctor slapped, kicked and punched an elderly patient | बुजुर्ग मरीज को डॉक्टर ने मारा थप्पड़, लात-घूंसों से पीटा​​​​​​​: जिला अस्पताल में पैर पकड़कर घसीटने का वीडियो; देर से आने का कारण पूछा था – Chhatarpur (MP) News

11
0

[ad_1]

30 km दूर से इलाज के लिए आए थे दंपती; बिना इलाज कराए लौटे।

छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर ने एक 77 साल के बुजुर्ग मरीज के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए अस्पताल चौकी तक ले गया। घटना 17 अप्रैल की सुबह की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

.

नौगांव निवासी उधल लाल जोशी अपनी पत्नी लाली जोशी (70) के साथ इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर से अस्पताल आए थे। वे सुबह 10 बजे ओटी के रूम नंबर 11 में टोकन नंबर 178 लेकर लाइन में खड़े थे।

पर्चा फाड़ा, थप्पड़ मारकर लात-घूंसों से पीटा ​​​​​​​उधल लाल ने बताया कि डॉक्टर के देर से आने पर उन्होंने कारण पूछा। इस पर डॉक्टर ने पहले उनका पर्चा फाड़ दिया। फिर उनके कान के नीचे थप्पड़ मारा और लात-घूंसों से पीटा। एक कंपाउंडर की मदद से डॉक्टर ने बुजुर्ग को पैर पकड़कर चौकी तक घसीटा।

बिना इलाज कराए वापस लौटे बुजुर्ग मौके पर मौजूद एक अन्य मरीज जीतेंद्र ने घटना की पुष्टि की। पुलिस ने मामले में केवल समझाइश देकर छोड़ दिया। बुजुर्ग दंपती बिना इलाज कराए ही वापस लौट गए।

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। एसडीएम अखिल राठौर ने भी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएमएचओ आरपी गुप्ता और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here