Home मध्यप्रदेश Bride ran away with someone else in Shivpuri | शिवपुरी में दुल्हन...

Bride ran away with someone else in Shivpuri | शिवपुरी में दुल्हन किसी और के साथ भागी: दूल्हे के परिवार ने शादी से किया इनकार, दहेज में मिली सामग्री लौटाने को भी तैयार – Shivpuri News

13
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के अमोला में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां 30 अप्रैल 2025 को होने वाली शादी से पहले दुल्हन किसी दूसरे युवक के साथ चली गई। इस घटना के बाद लड़की का परिवार भी घर में ताला लगाकर गायब हो गया है।

.

झांसी निवासी शंकरलाल वंशकार ने अपने बेटे विशाल का विवाह अमोला की एक युवती से तय किया था। उन्हें जानकारी मिली कि युवती किसी और के साथ चली गई है। इस घटना के बाद दूल्हे के पिता ने शिवपुरी एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है।

परिवार से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते शंकरलाल ने कहा कि वे अब इस परिवार से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में युवती या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होने पर उनका परिवार जिम्मेदार नहीं होगा। सगाई के समय लड़की पक्ष ने दूल्हे को एक मोटरसाइकिल और 11 हजार रुपये नगद दिए थे। गोदी रस्म में एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और 2100 रुपये भी दिए गए थे। दूल्हे का परिवार यह सारी सामग्री वापस करने को तैयार है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here