Home मध्यप्रदेश Union Minister of State Savitri Thakur met senior citizens | वरिष्ठ नागरिकों...

Union Minister of State Savitri Thakur met senior citizens | वरिष्ठ नागरिकों से मिलीं केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर: विकसित भारत संकल्प दोहराया, आयुष्मान भारत और तीर्थ दर्शन योजना पर की चर्चा – Dhar News

13
0

[ad_1]

धार-महू लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने शहर स्थित सांसद कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों और समाज की विभिन्न श्रेणियों के वरिष्ठ नागरिकों से सौहार्दपूर्ण संवाद किया।

.

बैठक में वरिष्ठजनों ने अपने अनुभव साझा किए और विभिन्न विषयों पर सुझाव दिए। केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार सेवा, सुशासन और जनकल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बारे में चर्चा की ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 के तहत विकसित भारत के संकल्प को दोहराया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर ठाकुर ने वरिष्ठजनों के साथ कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के साथ कार्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य भी किया। ठाकुर ने कहा कि यह संवाद न केवल वरिष्ठ नागरिकों के प्रति हमारे कर्तव्य का प्रतीक है, बल्कि भविष्य की योजनाओं के लिए एक सशक्त मार्गदर्शन भी है।

देखिए मुलाकात की तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here