[ad_1]
हादसे के बाद सड़क पर पड़े मृतकों के शव।
पन्ना-कटनी स्टेट हाईवे पर शनिवार शाम दो बाइक्स की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
जानकारी के अनुसार राजापुर जमुनहाई निवासी रामकरण गोंड अपनी बहन की ससुराल डोभा से लौट रहा था। दूसरी बाइक पर कटहरी निवासी 20 वर्षीय अन्नू गोंड अपने साथी वीरेंद्र गोंड के साथ हाटूपुर से वापस आ रहा था। इटवां टेक के पास दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में रामकरण और अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई।

शवों को पीएम कराने पहुंचे परिजन।
राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस चालक ब्रजेश कुमार गुप्ता और इमर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन गौरीशंकर शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों को जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया। डॉक्टरों ने रामकरण और अन्नू को मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र गोंड की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतकों के परिजनों का कहना है कि हेलमेट पहनने से दोनों की जान बच सकती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



