Home मध्यप्रदेश Negligence in resolving CM helpline | ​सीएम हेल्पलाइन के समाधान में लापरवाही:...

Negligence in resolving CM helpline | ​सीएम हेल्पलाइन के समाधान में लापरवाही: भिंड कलेक्टर ने सात पटवारी समेत राजस्व निरीक्षक, लेबर इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड – Bhind News

12
0

[ad_1]

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निलंबन का आदेश निकाला।

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें सात पटवारी, एक राजस्व निरीक्षक, एक श्रम निरीक्षक और एक समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी शामिल हैं।

.

कलेक्टर द्वारा शुक्रवार की देर रात जारी किए गए आदेश में निलंबित किए गए अधिकारियों में अकोड़ा मौजे के पटवारी अंकित शर्मा, लहार के देवरी कलां मौजे के पटवारी नीरज शर्मा, गोरमी के मानहड मौजे के पटवारी देवव्रत सिंह चौहान, अटेर तहसील के गोहदूपुरा के पटवारी कौशल्या दोहरे, मौ तहसील के मघन के पटवारी राजकुमार शर्मा, मिहोना तहसील के ग्राम विश्वारी के पटवारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा और मेहगांव तहसील के ग्राम सोनी के पटवारी उपेन्द्र सिंह शामिल हैं।

यह भी हुए निलंबित

इसके अलावा राजस्व निरीक्षक राजवीर सिंह भदौरिया, लहार के श्रम निरीक्षक नीतेश ब्रजपुरिया और लहार के समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी अरुण अग्रवाल को भी निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान ये सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर अटैच रहेंगे।

हेल्पलाइन समीक्षा बैठक के बाद कार्रवाई

यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक के बाद की गई, जिसमें इन अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निराकरण में रुचि न लेने की बात सामने आई थी। कलेक्टर श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें सीधे जनता की समस्याओं से जुड़ी होती हैं और इनमें किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here