[ad_1]
![]()
मुरैना के सबलगढ़ में चंबल नदी में अपनी भैंसों को नहलाने गई एक बालिका (10) को मगर पानी में खींच कर ले गया। बाद में बालिका को गांव वालों ने खोजा तो उसकी लाश मिली। सबलगढ़ थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने बताया बच्ची की मौत हो गई। शव को पीएम कराकर परिजनों
.
कोमेश केवट पुत्री चरन सिंह केवट, निवासी कलर घटी गांव, सबलगढ़ की रहने वाली थी। दोपहर को वह अपनी भैंसों को चंबल नदी में नहलाने के लिए ले गई थी। जिस समय वह अपनी भैंसों को नहला रही थी, उसी समय एक मगर आया और उसने बालिका का पैर पकड़ लिया। बालिका रोने चिल्लाने लगी। जब तक गांव वाले उसे बचा पाए मगर उसे नदी में खींच ले गया।
गांव वालों ने बालिका को खोजने की कोशिश की। लगभग 2 घंटे बाद उसकी लाश नदी के अंदर क्षत विक्षिप्त अवस्था में मिली। बाद में पुलिस ने उसकी लाश को पीएम हाउस भेजकर पीएम कर दिया है।
[ad_2]
Source link

