Home मध्यप्रदेश For the first time in Raisen, the day temperature crossed 42 degrees...

For the first time in Raisen, the day temperature crossed 42 degrees | रायसेन में पहली बार दिन का तापमान 42 डिग्री पार: तेज धूप के कारण सड़कें सुनसान; स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी – Raisen News

12
0

[ad_1]

धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करती छात्राएं।

रायसेन में शुक्रवार को पहली बार दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। रात का न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री दर्ज किया गया। अब तक दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच बना हुआ था।

.

बता दें कि, गर्म हवाओं के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह से ही तेज धूप के कारण शहर की सड़कें सूनी दिख रही हैं। लोग केवल सुबह और देर शाम को ही बाजार में नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि की चेतावनी दी है। साथ ही लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है

– तेज धूप में घर से बाहर न निकलें

– जरूरी काम के लिए बाहर जाते समय टोपी, गमछा,और धूप का चश्मा पहनें

– धूप से आने के बाद तुरंत कूलर या पंखे की हवा में न बैठें

– एकदम ठंडा पानी पीने से बचें

– बच्चों को तेज धूप में बाहर न ले जाएं

– तेल-मसाले वाले और बाहर के खाने से परहेज करें,

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here