[ad_1]
ट्रैक्टर चढ़ने की वजह से वनकर्मी घायल हो गया।
रीवा में वन कर्मी पर शनिवार दोपहर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। वनकर्मी अंबिकेश मिश्रा बुरी तरह घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है। परिजनों के मुताबिक कंधे में ट्रैक्टर चढ़ने की वजह से प्रयागराज के डॉक्टर्स ने सर्जरी करने की बात कही है।
.
हालांकि अभी वनकर्मी अंबिकेश मिश्रा के स्वास्थ्य से संबंधित अन्य जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
घायल अंबिकेश मिश्रा ने बताया कि आरा संचालक पुरुषोत्तम प्रसाद पटेल का ट्रैक्टर अवैध लकड़ी लोड कर ले जा रहा था। जैसे ही इस बात की भनक वनकर्मी को लगी। उन्होंने पूरी ट्रैक्टर को रुकवाने और अवैध लकड़ी सहित ट्रैक्टर को जब्त करने की कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर मालिक बाइक से ट्रैक्टर ड्राइवर को इशारा करते हुए आगे निकला।
देखते ही देखते ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर ऊपर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। वनकर्मी वहीं पर घायल होकर दर्द से तड़पने लगे, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना वन विभाग के अन्य अधिकारियों को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त किया। इसके साथ ही एम्बुलेंस के जरिए घायल को इलाज के लिए प्रयाग रेफर करवाया।

वनकर्मी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर आगे निकल गया।

[ad_2]
Source link



