Home मध्यप्रदेश Case of rape of a woman in Rewa | मैहर में महिला...

Case of rape of a woman in Rewa | मैहर में महिला से दुष्कर्म का मामला: आरोपी ने रेप कर कुएं में फेंका; पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार – Satna News

38
0

[ad_1]

मैहर जिले की ताला पुलिस ने महिला से दुष्कर्म कर कुएं में फेंक देने के मामले में शुक्रवार की देर रात एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में शनिवार की सुबह आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह था मामला

.

सीधी जिले की एक महिला ताला थाना इलाके के कुष्महट गांव के कुएं में शुक्रवार की सुबह पड़ी मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। शाम को पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि कुष्महट गांव के ही एक आरोपी ने मजदूरी का बोल उसे रीवा से गांव ले आया और रेप कर उसे कुएं में धकेल दिया।

देर रात रीवा गई जांच टीम

घटना के बाद मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने एडिशनल एसपी चंचल नागर के नेतृत्व में एसडीओपी अमरपाटन प्रतिभा शर्मा एवं टीम को पीड़िता के बयान लेने रात में ही रीवा भेज दिया। अस्पताल में पीड़िता के बयान लेने के बाद देर रात ताला थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी की तलाश में टीम रवाना की गई। शनिवार की अलसुबह आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

5 साल पहले ही पति को छोड़ चुकी

पुलिस के मुताबिक पीड़िता और आरोपी पिछले 4-5 साल से रीवा में साथ रह रहे थे और एक जगह मजदूरी का काम करते थे। पीड़िता 5 वर्ष पूर्व अपना गांव, घर और पति को छोड़ चुकी है ।पीड़िता अपने पति को छोड़कर आरोपी के साथ उसकी पत्नी बनकर रहना चाहती थी। उधर,इस घटना के बाद आरोपी अपने बच्चे को लेकर घर से भाग गया था।

एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें

महिला से दुष्कर्म कर कुएं में फेंकने का आरोप:सीधी की मजदूर बोली- बंधक बनाकर रुपए और मोबाइल छीना; रीवा अस्पताल में भर्ती

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here