Home अजब गजब AI और दोस्ती का कमाल! अब बिना भटके मिनटों में मिलेगा शिपिंग...

AI और दोस्ती का कमाल! अब बिना भटके मिनटों में मिलेगा शिपिंग का पूरा प्लान, बिजनेसमैन के लिए होगा सब कुछ स्मार्ट

40
0

[ad_1]

Last Updated:

दिल्ली के प्रगति मैदान में स्टार्टअप महाकुंभ में उत्तराखंड के कप्तान कुणाल और विकास ने AI बेस्ड शिपिंग टेक्नोलॉजी लॉन्च की है, जिससे विदेश से सामान मंगवाना आसान और सटीक हो गया है.

X

अब

अब एक क्लिक में मिलेगी शिपिंग की पूरी जानकारी.

हाइलाइट्स

  • उत्तराखंड के दो दोस्तों ने AI बेस्ड शिपिंग टेक्नोलॉजी लॉन्च की.
  • शिपिंग से जुड़े सवालों का जवाब अब मिनटों में मिलेगा.
  • दुनिया का सबसे बड़ा AI बेस्ड शिपिंग सलूशन उत्तराखंड से कंट्रोल होता है.

दिल्ली: विदेश से सामान मंगवाना अब पहले जैसा झंझट वाला काम नहीं रहा. शिपिंग से जुड़े तमाम सवालों का जवाब अब एक क्लिक में मिलेगा. दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे स्टार्टअप महाकुंभ में उत्तराखंड के दो दोस्तों ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी लॉन्च की है जो शिपिंग के बिजनेस में बड़ा गेमचेंजर साबित हो रही है.
दरअसल, शिपिंग इंडस्ट्री में काम करने वाले बिजनेसमैन अक्सर बाहर से सामान इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करते हैं. लेकिन खासतौर से नए बिजनेसमैन के लिए ये काम आसान नहीं होता. उन्हें न कंटेनर की समझ होती है, न जहाज का रूट पता होता है और न ही सही विकल्प कौन सा है, इसका अंदाजा. इन्हीं परेशानियों का हल निकालते हुए दो दोस्तों ने मिलकर एक ऐसी वेबसाइट और ऐप तैयार किया है जो पूरी तरह से AI बेस्ड है. इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि इससे आपको कुछ ही मिनटों में पता चल जाएगा कि कौन सी कंटेनर आपके लिए सही रहेगा, किस जहाज का रूट आपके सामान के हिसाब से ठीक है और इसमें कितना खर्च आएगा.

उत्तराखंड से हो रहा है इंटरनेशनल कंट्रोल
दिल्ली में लगे स्टार्टअप महाकुंभ में इस खास टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया गया है. इसे तैयार करने वाले दो दोस्त हैं- कप्तान कुणाल और विकास. कप्तान कुणाल ने अपनी जिंदगी के 20 साल शिप पर बिताए हैं, जबकि विकास IT डिपार्टमेंट से जुड़े हैं और ऑस्ट्रेलिया में काम कर चुके हैं. दोनों की दोस्ती बचपन से है और अब उन्होंने अपने अनुभव को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ते हुए यह खास पोर्टल तैयार किया है.
यह पोर्टल अब दुनिया का सबसे बड़ा AI बेस्ड शिपिंग सलूशन बन चुका है. दिलचस्प बात यह है कि इसका पूरा कंट्रोल उत्तराखंड से होता है. यही वजह है कि दुबई, सिंगापुर और लंदन जैसी जगहों की नामी शिपिंग कंपनियां अब इनके साथ काम कर रही हैं.

घर बैठे करें शिपिंग प्लान
कप्तान कुणाल बताते हैं कि इस वेबसाइट से अब किसी बिजनेसमैन को अलग-अलग एजेंट्स या एक्सपर्ट्स के पास जाने की जरूरत नहीं है. वेबसाइट पर आप बस अपना सामान और उसकी डिटेल भरिए, और यह AI खुद बताएगी कि कौन सा रूट अच्छा रहेगा, कितनी देर में सामान पहुंचेगा, कितना खर्च आएगा और कौन सी सर्विस सबसे बेहतर रहेगी.
यह पूरी प्रक्रिया मिनटों में पूरी हो जाती है, और वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के. यानी अब विदेश से सामान मंगवाना सिर्फ आसान ही नहीं, बल्कि सटीक और प्लान्ड भी हो गया है.

homebusiness

AI और दोस्ती का कमाल! अब बिना भटके मिनटों में मिलेगा शिपिंग का पूरा प्लान….

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here