Home मध्यप्रदेश 4 lakh fine for burning stubble in Guna | सेटेलाइट से पकड़े...

4 lakh fine for burning stubble in Guna | सेटेलाइट से पकड़े जा रहे नरवाई जलाने वाले: गुना में कलेक्टर ने 112 किसानों पर लगाया 4 लाख का जुर्माना – Guna News

36
0

[ad_1]

नरवाई जलाने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

गुना में खेतों में नरवाई (फसल अवशेष) जलाने पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर रखा है। इसके उल्लंघन पर अब तक 112 किसानों पर करीब 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

.

सेटेलाइट से मिल रही रोजाना जानकारी प्रशासन को सेटेलाइट मॉनिटरिंग के जरिए रोजाना ऐसे मामलों की जानकारी मिल रही है। इसके बाद राजस्व और कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।

किसे कितना जुर्माना?

  • दौराना, राधौगढ़: गिरिराज मीना पर ₹5000, घनश्याम, राजाराम, पप्पू मीना पर ₹2500-₹2500
  • नसीरपुर: दीवान सिंह, कौशल्या बाई, अजय-विजय पर ₹5000-₹5000
  • गारखेड़ा: पवन जादौन पर ₹5000, जीतेंद्र, लाखन, विवेक, कुलदीप, राहुल, विशाल पर ₹2500-₹2500

कितना जले, उतना जुर्माना:

  • 2 एकड़ तक: ₹2500
  • 2 से 5 एकड़: ₹5000
  • 5 एकड़ से ज्यादा: ₹15,000 इसके अलावा पुलिस कार्रवाई भी संभव है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here