[ad_1]
शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कोयला खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बटुरा क्षेत्र में जेसीबी मशीनों की मदद से 10 से अधिक अवैध कोयला खदानों को बंद कराया है। इस दौरान करीब 30 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।
.
थाना प्रभारी जेपी शर्मा के मुताबिक, कोयला चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कमलेश केवट, पूरन महरा और प्रेमलाल केवट गांव में कोयले की अवैध सुरंग बनाकर चोरी करते थे। तीनों के खिलाफ अवैध खनन और कोयला चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अभी भी एक दर्जन से अधिक अवैध खदानें चल रही हैं। इनसे रोजाना सैकड़ों टन कोयले का अवैध खनन हो रहा है। उनका आरोप है कि यह कार्रवाई सिर्फ दिखावे के लिए की गई है।
थाना प्रभारी शर्मा ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोयला खनन से जुड़े अन्य अवैध मामलों की जांच भी चल रही है।

[ad_2]
Source link

