Home मध्यप्रदेश Valve slip of main drinking water line, 20 feet high fountain |...

Valve slip of main drinking water line, 20 feet high fountain | मुख्य पेयजल लाइन का वॉल्व स्लिप, 20 फीट ऊंचा फव्वारा: खरगोन में एक घंटे तक बहा हजारों लीटर पानी, 15 कॉलोनियों में नहीं होगी सप्लाई – Khargone News

30
0

[ad_1]

20 फीट ऊंचे फव्वारे को देखने लोगों की भीड़ लग गई।

खरगोन में गुरुवार रात सनावद रोड पर डीआरपी लाइन के सामने रात 10.30 बजे मुख्य पेयजल लाइन का वॉल्व स्लिप हो गया। इससे 20 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकलने लगा।

.

घटना के समय जैतापुर स्थित पेयजल टंकी को भरा जा रहा था। फव्वारे को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब एक घंटे तक हजारों लीटर पानी सड़कों और कॉलोनियों में बहता रहा। गर्मी के मौसम में आसपास की गलियों में बारिश जैसा नजारा बन गया।

15 से अधिक कॉलोनियों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पंप को तुरंत बंद करवाया गया। जैतापुर क्षेत्र और सनावद रोड के दोनों तरफ की 15 से अधिक कॉलोनियों में शुक्रवार को पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। मेंटेनेंस के बाद शाम तक सप्लाई बहाल होने की संभावना है।

जेएमसी कंपनी की पाइपलाइन में वाल्व स्लिप होने से यह स्थिति बनी।

जेएमसी कंपनी की पाइपलाइन में वाल्व स्लिप होने से यह स्थिति बनी।

नगरपालिका के जलप्रदाय शाखा प्रभारी केके जोशी ने बताया कि जेएमसी कंपनी की पाइपलाइन में वाल्व स्लिप होने से यह स्थिति बनी। टंकी को सुबह के वितरण के लिए भरा जा रहा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here