Home मध्यप्रदेश The wall collapsed during the digging of the sewer line | सीवर...

The wall collapsed during the digging of the sewer line | सीवर लाइन की खुदाई के दौरान गिरी दीवार – Chhatarpur (MP) News

13
0

[ad_1]

छतरपुर | राजनगर में सीवर लाइन का निर्माण कार्य करने वाली जेएसके कंपनी की लापरवाही सामने आई है। फौजदार मोहल्ला में कपिल तिवारी के घर के बाहर चल रहे काम के दौरान जेसीबी से दीवार गिर गई। इस हादसे में वहां खेल रहा उनका 3 वर्षीय भांजा बाल-बाल बच गया।

.

कंपनी इंजीनियर की निगरानी और सुरक्षा उपायों के बिना काम करवा रही है। इस दौरान मोहल्ले की पानी की सप्लाई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों को अपने पैसे से लाइन की मरम्मत करवानी पड़ रही है। नगर परिषद के कर्मचारियों ने पंचनामा बनाया। साइट इंचार्ज हार्दिक पटेल ने संकरी गली में पाइप लाइन टूटने को स्वाभाविक बताया। इंजीनियर राहुल रैकवार ने बताया मशीन क्रॉस करते समय फिसलने से दीवार गिरी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की स्थिति में कंपनी जिम्मेदार होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here