[ad_1]
उज्जैन में शुक्रवार को महाकाल दर्शन के लिए आए श्रद्धालु से होटल बुकिंग के नाम पर ठगी हो गई। साइबर ठगों ने श्रद्धालु से मंदिर के सामने होटल बुक करने के नाम पर 5100 रुपए ठग लिए। ठग पिछले आठ महीनों से एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से माहेश्वरी एवेन्यू होटल
.
दरअसल, भक्त अभिषेक सिंह ने 13 अप्रैल को ऑनलाइन HOTEL MAHESHWARI AVENUE की बेवसाइट पर जाकर रुम बुक किए। उन्होंने SBI की नॉएडा शाखा के A/C NO 4874000100095862 पर 5100 रुपए डाल दिए। आज दर्शन के लिए पहुंचने से पहले उन्हें ठगी का एहसास होने के बाद कहीं से माहेश्वरी एवेन्यू का नम्बर लेकर पूछताछ की तो पता चला की इस तरह की कोई बुकिंग नहीं हुई है। इसके बाद अभिषेक ने होटल मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की।

ठगों ने फर्जी होटल बुकिंग के बाद अभिषेक सिंह को बिल भी भेजा है।
तीन अलग-अलग श्रद्धालुओं से ठगे रुपए
वहीं इससे पहले गुजरात गांधी नगर निवासी चिराग सक्सेना 6 नवम्बर 2024 को अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए माहेश्वरी एवेन्यू के नाम पर रूम बुक किया था। लेकिन जब वे होटल पहुंचे तो पता चला कि उनके द्वारा किया गया पेमेंट 21 हजार रुपए ठग ने अपने खाते में डाल लिए।
इसी तरह हैदराबाद के एक भक्त ने 14 मार्च 2025 को वेब साइट पर जाकर होटल का रूम बुक करवाया तो सामने से कॉलर 918439722218 ,917348034738,91 99549 69081 इन नंबरों से बात करते हुए बताया कि आपको 4100 दो हिस्सों में डालना है। ठग ने झांसे में लेकर भक्त से दो बार 4000+4000 डलवाकर कुल 8 हजार रुपए ठग लिए।
इसी तरह 4 अप्रैल को श्रद्धालु हरी आनन्द से कॉलर ने माहेश्वरी एवेन्यू के नाम पर मोबाइल नम्बर 7348034738, 9954969018 से बात करते हुए उज्जैन की यस बैंक फ्री गंज शाखा ब्रंच के अकाउंट नम्बर 078550700002951 में 12000 हजार रुपए डलवाएं गए थे।

अलग अलग ट्रांजैक्शन कराकर भक्तों से ठग ठगी करते हैं।
होटल संचालक के पास शिकायतों क ढेर
महाकाल मंदिर के सामने संचालित होने वाले माहेश्वरी एवेन्यू होटल के मैनेजर अंकित प्रजापत ने बताया कि बीते सात महीने से हर हफ्ते कोई ना कोई ठगी की वारदात होटल के नाम से हो रही है। कई बार पुलिस को आवेदन दे चुके है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हमारे पास शिकायतों का ढेर लग चुका है। लोग जब ठगी का शिकार होते है तब वो हमको बताते है। होटल मालिक पुलिस और साइबर में कई बार इसकी शिकायत कर चुके है।
मामले में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा,
घटना की जानकारी सामने आई है। हमने कई बार ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर लोगो को सचेत किय है। माहेश्वरी एवेन्यू के बारे में पता चला है। जल्द ही आरोपी की डिटेल निकलवाकर उसे गिरफ्तार किया जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें…
‘रुपए भेजो,महाकाल मंदिर का होटल रूम बुक हो जाएगा’

उज्जैन में फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालुओं को ठगने का मामला सामने आया है।
उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए देश भर से हर राेज बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यदि आप भी उज्जैन आने वाले हैं और यहां ठहरने के लिए ऑनलाइन होटल बुक करने की सोच रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लीजिए। दरअसल, हाल ही में श्रद्धालुओं से ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं।
इन श्रद्धालुओं ने वेबसाइट से होटल रूम बुक कराया। जब वे यहां पहुंचे तो उस नाम की होटल तो है, लेकिन वहां उनकी कोई बुकिंग नहीं मिली। ऐसे में उन श्रद्धालुओं को स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी। मामले सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने इसकी पड़ताल की। जिसमें सामने आया कि एक पूरा गिरोह ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहा है। जबकि मंदिर समिति की कोी भी ऑनलाइन बुकिंग सेवा नहीं है।यहां पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link



