Home मध्यप्रदेश Case of firing during marriage ceremony of BJP leader | BJP नेता...

Case of firing during marriage ceremony of BJP leader | BJP नेता के बेटे के निकाह में चली गोली: इंदौर से आए मेहमान और पिस्टल मालिक टिंकू ठक्कर पर केस – Khandwa News

34
0

[ad_1]

पिस्टल मालिक टिंकू ठक्कर पर दर्ज हुआ है केस।

खंडवा के जावर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता फाजिल पटेल के बेटे के निकाह समारोह में लापरवाही से चली गोली से एक मेहमान घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी टिंकू ठक्कर के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है।

.

जावर टीआई जीपी वर्मा ने बताया कि घटना 14 अप्रैल की रात करीब 2 बजे ग्राम पेठिया मछौड़ी रैय्यत में हुई। कार्यक्रम में मेहमान के रूप में आए इंदौर निवासी टिंकू उर्फ गिरीश ठक्कर की लाइसेंसी पिस्टल से गोली चल गई, जो फिरोज पिता मो. याकूब निवासी मदनी के दाहिने पैर में लगी।

घायल फिरोज के अनुसार, टिंकू ने पहले दो बार हर्ष फायर किए और फिर लोडेड पिस्टल को कमर में खोस लिया। नाचते समय वह बार-बार पिस्टल को छू रहा था, इसी दौरान ट्रिगर पर हाथ लगने से गोली चल गई। पीछे खड़े फिरोज के पैर में गोली लग गई, जिसे डॉक्टरों ने आपरेशन कर निकाल दिया है।

पुलिस ने घायल के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, घटनास्थल का निरीक्षण और गवाहों के कथन के आधार पर गुरुवार को टिंकू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिरोज का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

भाजपा नेता फाजिल पटेल के बेटे के निकाह के दौरान गोलियां चली थी। इसमें से एक गोली कार्यक्रम में आए मेहमान फिरोज के पैर में लग गई ​थी। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और घायल के बयान के आधार पर पाया गया कि टिंकू ठक्कर ने लोडेड पिस्टल लापरवाही पूर्वक कमर में खोस रखी थी।

नाचते समय अचानक गोली चल गई। जिससे फिरोज का जीवन संकट में पड़ गया था। इसीलिए टिंकू के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (ए) के तहत केस दर्ज किया गया है। जावर टीआई जीपी वर्मा ने बताया 14 अप्रैल की रात करीब 2 बजे ग्राम पेठिया मछौड़ी रैय्यत में रहने वाले बीजेपी नेता फाजिल पटेल के घर शादी समारोह में गोली चल गई ​थी।

यह गोली कार्यक्रम में मेहमान के रूप में आए टिंकू उर्फ गिरीश ठक्कर पिता अमर सिंह निवासी इंदौर के द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से चलाई गई थी।

मेडिकल व बयान की रिपोर्ट पर केस

टिंकू की पिस्टल से निकली गोली फिरोज पिता मो. याकूब निवासी मदनी के दाहिने पैर में गोली लगी थी। जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ गई। फिरोज का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के कथन, घटना स्थल का निरीक्षण व गवाहों के अलावा मेडिक​ल रिपोर्ट के आधार पर टिंकू के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज किया है।

आरोपी ने दो बार हर्ष फायर किए थे

फिरोज ने बताया कि टिंकू ने दो बार पहले भी पिस्टल से हर्ष फायर किए थे। फिर लोडेड पिस्टल कमर में खोस ली। नाचते समय वह बार-बार पिस्टल को हाथ लगा रहा था। इसी दौरान ​ट्रिगर पर हाथ लगा और गोली चल गई। पीछे मैं खड़ा था। गोली सीधे मेरे पैर में धंस गई। आपरेशन कर डॉक्टर ने गोली निकाल दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here