Home अजब गजब सिर्फ हीरे-नवरत्न की जांच से हर महीने 1 लाख की कमाई! ये...

सिर्फ हीरे-नवरत्न की जांच से हर महीने 1 लाख की कमाई! ये कौन सा बिजनेस करता है ये लड़का

16
0

[ad_1]

Last Updated:

Certified Gem Business: सोलापूर के अभिषेक सतीश रंपुरे ने ‘सिद्ध जेम्स’ लैब में हीरे और नवरत्न की जांच कर प्रमाणित करने का व्यवसाय शुरू किया है, जिससे वे हर महीने 1 लाख रुपये कमा रहे हैं.

सिर्फ हीरे की जांच से हर महीने 1 लाख की कमाई!ये कौन सा बिजनेस करता है ये लड़का

हीरे-नवरत्न जांच से हर महीने 1 लाख कमाई

हाइलाइट्स

  • अभिषेक रंपुरे हीरे-नवरत्न जांच से 1 लाख मासिक कमा रहे हैं.
  • सोलापूर में ‘सिद्ध जेम्स’ लैब चलाते हैं अभिषेक.
  • सूरत से डायमंड रीडर और जेमोलॉजिस्ट का प्रशिक्षण लिया.

सोलापूर: आजकल कई पढ़े-लिखे युवा अपने करियर को बिजनेस में आजमाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक अनोखा बिजनेस सोलापूर शहर के पूर्व मंगळवार पेठ सराफ बाजार में शुरू किया गया है. अभिषेक सतीश रंपुरे नामक यह युवा पिछले पांच सालों से हीरे और नवरत्न की जांच कर प्रमाणित कर ग्राहकों को दे रहा है. इस बिजनेस से वह हर महीने 1 लाख रुपये की कमाई कर रहा है. इस बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अभिषेक रंपुरे ने लोकल 18 से बातचीत की.

अभिषेक सतीश रंपुरे, जो सिद्धेश्वर पेठ के निवासी हैं, पिछले पांच सालों से पूर्व मंगळवार पेठ में ‘सिद्ध जेम्स’ नाम से एक लैब चला रहे हैं. इस जेम्स लैब में अभिषेक हीरे और नवरत्न की जांच कर आधिकारिक प्रमाणपत्र देने का काम करते हैं. हीरे और नवरत्न की जांच की ट्रेनिंग उन्होंने सूरत स्थित इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट से प्राप्त किया है.

‘सिद्ध जेम्स लैब और ज्वेलर्स’ के नाम से बिजनेस शुरू किया
12वीं तक की पढ़ाई के बाद अभिषेक ने तय किया कि उन्हें कुछ अलग करना है. इसके बाद उन्होंने इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेकर प्रोफेशनल डायमंड रीडर और जेमोलॉजिस्ट का ट्रेनिंग लिया. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अभिषेक ने 6 से 7 साल तक विभिन्न नामी ज्वेलरी शॉप में काम कर अनुभव हासिल किया. इसके बाद उन्होंने सोलापूर शहर के पूर्व मंगलवार पेठ सराफ बाजार में ‘सिद्ध जेम्स लैब और ज्वेलर्स’ के नाम से अपना बिजनेस शुरू किया.

10 गुना फायदा! किसान ने 1 लाख में उगाई 15 सब्जियां, कमाई होगी 10 लाख से ज्यादा, जानिए तकनीक

हर महीने 1 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं
अभिषेक रंपुरे के पास हीरे और नवरत्न की जांच के लिए सोलापूर जिले के साथ-साथ धाराशिव, गुलबर्गा, लातूर, विजापूर से भी ग्राहक और व्यापारी आते हैं. हीरे और नवरत्न की जांच के बाद उन्हें प्रमाणित किया जाता है. हीरे और नवरत्न की जांच के दर उनके आकार पर निर्भर करते हैं. इस बिजनेस से अभिषेक सतीश रंपुरे हर महीने 1 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.

homebusiness

सिर्फ हीरे की जांच से हर महीने 1 लाख की कमाई!ये कौन सा बिजनेस करता है ये लड़का

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here