Home मध्यप्रदेश The country’s first Fit India Club became unfit | देश का पहला...

The country’s first Fit India Club became unfit | देश का पहला फिट इंडिया क्लब हुआ अनफिट: उद्घाटन के दूसरे ही दिन गायब हुईं मशीनें; मंत्री सारंग ने कहा था- MP के हर जिले में खोलेंगे – Bhopal News

37
0

[ad_1]

फिट इंडिया क्लब में उद्धाटन के दूसरे ही दिन गायब हुईं जिम की मशीनें

भोपाल में स्थापित प्रदेश के पहले फिट इंडिया क्लब के मॉडल को देखते हुए अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। – विश्वास सारंग, खेल मंत्री

.

पिछले सोमवार यानि 7 अप्रैल को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में एक अहम बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में फिट इंडिया क्लब बनाया जाएगा।

बता दें कि राजधानी भोपाल में देश का पहला फिट क्लब खोला गया है। जिसकी वर्तमान हकीकत का जायजा लेने दैनिक भास्कर मौके पर पहुंचा और लोगों से बातचीत की तो स्थिति कुछ और ही सामने आई।

पहले जान लेते हैं कब खुला था देश का पहला फिट इंडिया क्लब

इस साल के शुरुआत में 19 जनवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर स्थित संजीवनी के पास देश का पहला फिट इंडिया क्लब खोला गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, सीएम डॉ. मोहन यादव और खेल मंत्री विश्वास सारंग ने किया था।

इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा था कि पहले चरण में यह क्लब बनकर तैयार है। दूसरे चरण के लिए भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर फिट इंडिया क्लब खोला गया है, वहां पहले गड्डा था। जिसमें अगर कार भी खड़ी हो जाए तो वो दिखाई नहीं देती थी। वहीं यहां पर सीवेज की लाइन भी थी। इसकी हालात बदलकर यहां पर यह क्लब खोला गया है।

उद्घाटन के दूसरे ही दिन गायब हुई मशीनें

दैनिक भास्कर ने यहां के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि इसके उद्घाटन के दूसरे ही दिन मशीनें नहीं थी। जिस जगह पर जिम की मशीनें रखी गयी थी अभी वहां पर खाली जगह हैं। लोगों ने बताया कि मशीनों को जिस जगह लगाया गया था वहां की जमीन बराबर नहीं थी। उसे जैसे तैसे लगाया गया था। इसलिए उद्घाटन के दूसरे ही दिन हटा दिया गया।

वहीं यहां पर लाइब्रेरी के लिए एक केबिन भी बनाया गया था। लाइब्रेरी का केबिन कांच से बना था। जिसके आर पार सबकुछ दिखता था। जहां पर किताबें और अखबार रखें गए थे। लेकिन अब किताबों की जगह सिर्फ कांच के बने केबिन ही हैं।

उद्घाटन के तीन महीने बाद ही क्लब की यह स्थिति हो गई।

उद्घाटन के तीन महीने बाद ही क्लब की यह स्थिति हो गई।

फव्वारे की जगह सिर्फ गड्डा बचा

गौतम नगर स्थित संजीवनी के पास बने पहले फिट इंडिया क्लब की हालत एकदम खस्ता है। उद्घाटन के दिन जिस जगह पर फव्वारे लगाए गए थे। अभी वहां पर सिर्फ गड्डे बचे है। वहीं लोगों की सेहत को देखते हुए एक आर्गेनिक जूस का स्टॉल भी लगाया गया था। लेकिन अब आर्गेनिक जूस की जगह सिर्फ स्टॉल बचा है। एक्युप्रेशर ट्रैक और पाथवे की हालात इतनी खराब है कि वो अभी से टूटने लगा है।

सिर्फ आठ दिन में बनकर तैयार हुआ क्लब

देश के पहले फिट इंडिया क्लब का निर्माण तेजी से किया गया। जिस मैदान पर इसे बनाया गया, वह अभी भी उबड़-खाबड़ है। बता दें कि खेल विभाग और नगर निगम ने मिलकर इसे आठ से दस दिनों के अंदर तैयार किया था। वहीं उद्घाटन के समय भी मैदान में लेवलिंग का काम जारी था।

बुक और अखबारों के लिए बना लाइब्रेरी का केबिन खाली पड़ा रहता है।

बुक और अखबारों के लिए बना लाइब्रेरी का केबिन खाली पड़ा रहता है।

खेल अधिकारी रुबिका दीवान ने बताया कि फिट इंडिया क्लब को जल्दबाजी में तैयार किया गया था। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया आने वाले थे। इसलिए अभी उसमें काम चल रहा हैं। फिलहाल बाउंड्री बनाई जा रही है। हमने नगर निगम कमिश्नर से एमओयू करके उसे हस्तांतरित करने की बात कही है।

अगर निगम की ओर से सहमति मिलती है तो फिर इसकी देखरेख खेल विभाग करेगा। अभी नगर निगम भी उसमें काम कर रहा है। जिम की मशीनें निकालने को लेकर उन्होंने कहा कि चूंकि शुरुआत में मशीनें लगाई गई थी फिक्स नहीं थी तो छोटे बच्चों के खेलने कूदने के दौरान कई मशीनें निकल गई थी उन्हें फिर से फिक्स किया जाएगा। बच्चों के लिए प्लेग्राउंड में 17 आइटम लगाएं जाएंगे।

किड्स प्ले जोन और बोर्ड गेम्स एरिया जैसी सुविधाएं होने की बात कही गई

फिट इंडिया क्लब का उद्घाटन स्थापना युवाओं को नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह किया गया है। वहीं क्लब में ओपन-एयर वर्कआउट जोन, योग और ध्यान केंद्र, बुजुर्गों के लिए हल्के व्यायाम उपकरण, किड्स प्ले जोन, ऑर्गेनिक हाइड्रेशन सेंटर, एक्युप्रेशर ट्रैक और पाथवे जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। जबकि दूसरे चरण में बंजी जम्पिंग, ट्रैम्पोलिन, महिलाओं के लिए खासतौर पर पिंक जोन और बोर्ड गेम्स एरिया जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।

मंत्री सारंग ने भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में बैठक के दौरान प्रदेशभर में फिट इंडिया क्लब खोले जाने की बात कही थी।

मंत्री सारंग ने भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में बैठक के दौरान प्रदेशभर में फिट इंडिया क्लब खोले जाने की बात कही थी।

पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा

बता दें कि फिट इंडिया क्लब प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है। जिसकी शुरुआत पीएम मोदी ने 29 अगस्त साल 2019 में किया था। इस मूवमेंट का उद्देश्य लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और शारीरिक रूप से उन्हें अधिक सक्रिय जीवनशैली की ओर बढ़ना है। इसके माध्यम से देश के सभी आयु वर्ग के लोग जिसमें बच्चे, युवा, बुर्जुग और महिलाएं के अच्छे सेहत की बात कही गई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here