Home मध्यप्रदेश The collector expressed displeasure over the shortage of staff in the hospital...

The collector expressed displeasure over the shortage of staff in the hospital | अस्पताल में स्टाफ की कमी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी: साफ-सफाई के दिए निर्देश, अशोकनगर के नवनियुक्त कलेक्टर का पहला निरीक्षण – Ashoknagar News

18
0

[ad_1]

अशोकनगर के नवनियुक्त कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यह उनके पदभार संभालने के बाद पहला निरीक्षण था। इस दौरान उन्होंने स्टाफ की कमी पर नाराजगी जताई।

.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के आईसीयू, सर्जिकल वार्ड, ब्लड यूनिट, डायलिसिस यूनिट, महिला-पुरुष वार्ड और एसएनसीयू (SNCU) सहित अन्य प्रमुख विभागों का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता का गहन निरीक्षण किया।

कई खामियां मिलीं, सुधार के निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था में गंभीर लापरवाही सामने आई। शौचालयों में गंदगी पाई गई, जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने तत्काल सफाई के निर्देश दिए। गर्मी को देखते हुए अस्पताल परिसर में शेड लगाने, प्याऊ स्थापित करने और विशेष सफाई व्यवस्था करने को कहा गया। बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए गए।

स्टाफ की कमी पर जताई नाराजगी

कलेक्टर सिंह ने अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य स्टाफ की कमी पर गंभीर चिंता जाहिर की। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को हर हाल में सुदृढ़ किया जाएगा।

दो दिन पहले संभाला है कार्यभार

गौरतलब है कि आदित्य सिंह ने दो दिन पहले ही अशोकनगर कलेक्टर का पदभार संभाला है। कलेक्ट्रेट कार्यालय का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पहली बार जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here