Home अजब गजब IPL से एक और खिलाड़ी हुआ बाहर, इस प्लेयर की हो सकती...

IPL से एक और खिलाड़ी हुआ बाहर, इस प्लेयर की हो सकती है अचानक एंट्री

33
0

[ad_1]

Dasun Shanaka
Image Source : GETTY
दसुन शनाका

शुभमन गिल की कप्तानी में आईपीएल 2025 के सीजन में खेल रही गुजरात टाइटंस टीम का प्रदर्शन अब तक मैदान पर शानदार देखने को मिला है। वहीं इसी बीच उन्हें एक बड़ा झटका ऑलराउंडर प्लेयर ग्लेन फिलिप्स के रूप में लगना लगभग तय माना जा रहा है। 6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस की टीम जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके घर पर मुकाबला खेल रही थी तो उस मैच में फील्डिंग के दौरान फिलिप्स घायल हो गए थे, जिसके बाद वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए। अब उनका इस सीजन में आगे हिस्सा लेना भी मुश्किल माना जा रहा है, जिसके बाद जीटी की टीम फिलिप्स के रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का भी जल्द ऐलान कर सकती है।

फिलिप्स की जगह पर दसुन शनाका को मिल सकता है मौका

श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान दसुन शनाका जिन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू गुजरात टाइटंस की टीम से ही किया था उनको फ्रेंचाइजी अब ग्लेन फिलिप्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर फिर स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है। न्यूजवायर की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट के एक सूत्र ने अपने बयान में इस बात का खुलासा किया है कि दसुन शनाका जल्द ही आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए गुजरात टाइटंस टीम के साथ जुड़ेंगे। इसको लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से जल्द आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा। शनाका को लेकर बात की जाए तो उन्हें अब तक आईपीएल में सिर्फ तीन मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसमें वह 13 के औसत से कुल 26 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।

गुजरात टाइटंस की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, जिसमें उन्हें अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 5 मैचों में से 4 को अपने नाम किया और अभी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। गुजरात टाइटंस को इस सीजन अपना अगला मुकाबला 19 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में खेलना है।

ये भी पढ़ें

RCB vs PBKS: बेंगलुरु की पिच पर क्या फिर से गेंदबाज रहेंगे हावी या बल्लेबाज करेंगे वापसी, जानें पूरी Pitch रिपोर्ट

IPL Playoffs: एक ही किश्ती पर सवार हुई ये दो टीमें, अब अब प्लेऑफ दूर की कौड़ी

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here