Home मध्यप्रदेश Encroachment removed from Gwalior Tiraha to Bhander in Datia | दतिया में...

Encroachment removed from Gwalior Tiraha to Bhander in Datia | दतिया में ग्वालियर तिराहा से भांडेर तक अतिक्रमण हटा: तीन घंटे तक चला ऑपरेशन; तीन दर्जन बाइकें जब्त, अस्थाई दुकानें और ठेले हटाए गए – datia News

31
0

[ad_1]

दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में लगातार बढ़ रही यातायात जाम की समस्या को लेकर प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है। गुरुवार दोपहर एसडीएम सेवाड़ा अशोक अवस्थी के निर्देशन में नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजार क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण हटा

.

ग्वालियर तिराहा से भांडेर तिराहा तक चला ऑपरेशन

कार्रवाई दोपहर 12 बजे शुरू होकर लगभग तीन घंटे तक चली। इस दौरान ग्वालियर तिराहा से भांडेर तिराहा तक के मुख्य मार्ग से ठेले, अस्थायी दुकानें और सड़कों पर खड़ी तीन दर्जन से अधिक बाइकों को हटाकर जब्त किया गया। बाजार क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की स्थिति बन रही थी, जिससे आमजन, स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

ग्वालियर तिराहा से भांडेर तिराहा से तक तीन घंटे में हटाए गए ठेले, दुकानें और बाइक।

ग्वालियर तिराहा से भांडेर तिराहा से तक तीन घंटे में हटाए गए ठेले, दुकानें और बाइक।

शादी सीजन में बढ़ी भीड़, यातायात पर पड़ा सीधा असर

नगर परिषद के सीएमओ महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इन दिनों शादी-विवाह का सीजन चलने के कारण बाजार में भीड़ अत्यधिक बढ़ गई है। अतिक्रमण की वजह से सड़कें संकरी हो गई थीं, जिससे यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो रहा था। उन्होंने कहा कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए यह कार्रवाई बेहद जरूरी थी।

दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

एसडीएम अशोक अवस्थी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और यदि कोई पुनः अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारना प्रशासन की प्राथमिकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here