Home मध्यप्रदेश Statewide protest by health workers | स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन:...

Statewide protest by health workers | स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: 32 हजार संविदा कर्मचारियों ने ली छुट्टी, हरदा में रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट – Harda News

14
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। हरदा में कर्मचारियों ने रैली निकालकर संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पिछले 20 सालों से कार्यरत 32,000 संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर विरोध जताया। संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सोनू चौहान के अनुसार, इन कर्मचारियों ने कोरोनाकाल में भी अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दी थीं।

रैली निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

रैली निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 अप्रैल 2023 को भोपाल में महापंचायत में कई घोषणाएं की थीं। सामान्य प्रशासन विभाग ने 23 जुलाई 2023 को नई नीति लागू की। लेकिन एनएचएम भोपाल ने कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती कर दी।

कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में विभाग में रिक्त पदों पर संविलियन कर नियमित करने, ई.एल. और मेडिकल सुविधाएं पुनः शुरू करने तथा सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 साल करने की मांग शामिल है। सुविधाओं में कटौती से नाराज कर्मचारियों ने अप्रैल में चरणबद्ध आंदोलन और 21 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है।

हरदा में स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली रैली।

हरदा में स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली रैली।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here