Home मध्यप्रदेश Rewa police got addicted to reel film, VIDEO | रीवा में वर्दी...

Rewa police got addicted to reel film, VIDEO | रीवा में वर्दी पहन ड्यूटी टाइम में बनाई रील: महिला पुलिसकर्मियों पर एसपी ने जांच बैठाई; अधिवक्ता बोलीं- ऐसी गतिविधियां चिंताजनक – Rewa News

37
0

[ad_1]

रीवा में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान वर्दी में बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। रीवा की अधिवक्ता बीके माला ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसपी विवेक सिंह ने मामले की जांच के

.

जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली में पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक ने न्यायालय, थाना और पुलिस वाहन में अपने सहकर्मियों के साथ भोजपुरी गानों पर रील बनाईं। इन वीडियोज को इंस्टाग्राम अकाउंट ‘संध्या वर्मा 790’ से शेयर किया गया था। वायरल होने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। इसी तरह सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने भी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील्स बनाकर पोस्ट की थीं।

अधिवक्ता बोलीं- ऐसी गतिविधियां चिंताजनक

इस मामले में अधिवक्ता बीके माला ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, “रीवा में अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है, और पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय रील बनाकर लाइक बटोरने में व्यस्त हैं। जिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि होना चाहिए, वहां ऐसी गतिविधियां चिंताजनक हैं।”

सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनने की होड़ में लोग नियम-कानून की अवहेलना कर रहे हैं। विशेष चिंता की बात यह है कि कानून व्यवस्था की रक्षक पुलिस भी इस प्रवृत्ति से अछूती नहीं है। वायरल वीडियोज के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

जांच के बाद हाेगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here