[ad_1]
रायसेन में बुधवार शाम को अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम पर हमला हो गया। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पठारी में यह घटना हुई। हमले में आबकारी विभाग की एडीओ सरिता चंदेल को चोट आई है।
.
घटना के बाद आबकारी विभाग की टीम थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अवैध रूप से शराब बेच रहे माफियाओं ने टीम पर पथराव किया, जिससे अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए।
ठेकेदारों की वर्चस्व की लड़ाई में फंसी पुलिस सागर मार्ग पर स्थित ग्राम पठारी में अवैध शराब के खिलाफ दबिश देने पहुंची आबकारी पुलिस को ग्रामीण महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। इस दौरान पथराव होने की वजह से आबकारी पुलिस कर्मी घायल हो गए।
सूत्रों की माने तो रायसेन के ग्राम पठारी में शराब की दुकान बंद होने के पश्चात गांव में शराब का विक्रय हो इसको लेकर दो शराब ठेकेदार आमने-सामने हैं। आबकारी पुलिस बीच में फंस गई। घटना के बाद आबकारी विभाग की टीम के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है।

[ad_2]
Source link



