Home मध्यप्रदेश Batteries stolen from BSNL office store | सागर BSNL कार्यालय के स्टोर...

Batteries stolen from BSNL office store | सागर BSNL कार्यालय के स्टोर से बैटरियां चोरी: बाउंड्रीवाल कूदकर घुसे बदमाश, आवाज सुन गार्ड पहुंचा तो भागे; केस दर्ज – Sagar News

33
0

[ad_1]

सागर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित बीएसएनएल कार्यालय में चोरों ने धावा बोल दिया। रात के अंधेरे में चोर कार्यालय की बाउंड्रीवाल फांदकर स्टोर में घुसे और वहां से बैटरी समेत कीमती सामान चुरा ले गए। बीएसएनएल कार्यालय के स्टोर इंचार्ज सुनील मौर्य ने बताया कि

.

गार्ड सुपरवाइजर के अनुसार, रात करीब 3 बजे आकाश रजक, अंकित कोरी और हेमंत उर्फ लहर कोरी कार्यालय की बाउंड्रीवाल से चढ़कर छत के रास्ते स्टोर में घुसे। चोर वहां से 200 एच की 28 बैटरी, पीतल की टंकी और लोहे की बाल्टी चुराकर ले गए।

सुरक्षा गार्ड ने बताया कि आवाज सुनकर उसने चोरों का पीछा किया, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। कैंट थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और संदिग्ध आरोपियों की तलाश में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here