[ad_1]
नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील के ग्राम पचामा निवासी भगवानदास लोधी ने अपने बेटे की हत्या का आरोप बहू और ससुरालवालों पर लगाया है। उन्होंने मंगलवार को एसपी को दिए आवेदन में कहा कि उनके बेटे आशीष वर्मा (22) की हत्या उसकी पत्नी और ससुरालवालों ने की है।
.
भगवानदास ने बताया कि उनके बेटे आशीष का विवाह करीब साढ़े तीन साल पहले स्वाति वर्मा से हुआ था। 14 जनवरी को आशीष अपनी पत्नी को उसके मायके सतलापुर मंडीदीप छोड़ने गया था। 19 जनवरी को जब पिता ने बेटे से संपर्क किया, तो बहू स्वाति ने फोन पर कहा, “हमने उसे मारकर फेंक दिया है। तुमसे जो बन पड़े कर लो, कोई सबूत नहीं मिलेगा।”

एसपी को आवेदन देने पहुंचे लापता युवक के पिता।
भगवानदास जब सतलापुर पहुंचे तो ससुरालवालों ने बताया कि स्वाति ने आशीष की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
पिता ने स्वाति वर्मा, ससुर बलवंत सिंह, सास संतरानी वर्मा और साली साक्षी वर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। आवेदन के साथ गुमशुदगी की एफआईआर की प्रति भी जमा की गई है।
[ad_2]
Source link

