Home मध्यप्रदेश Students said- get the fees back from the fake college | स्टूडेंट...

Students said- get the fees back from the fake college | स्टूडेंट बोले-फर्जी कॉलेज से वापस दिलाएं फीस: कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, सरकारी नौकरी का दिया था लालच – Sagar News

37
0

[ad_1]

शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय पहुंची छात्राएं।

सागर के राधा रमण और चैतन्य पैरा मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मंगलवार को स्टूडेंटों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि हम लोगों को एक फोन आया था। जिसमें कहा गया कि आपको एडमिशन के लिए चैतन्य पैरा मेडिकल कॉलेज में गर्वमेंट द्व

.

आप लोग इस सर्टिफिकेट पर सरकारी अस्पताल में भी नौकरी कर सकते हैं। बातों में आकर चैतन्य कॉलेज में पहुंचकर फीस जमा कर एडमिशन लिया। इसके बाद कुछ समय तक कॉलेज ने पढ़ाई कराई गई। जिसके बाद सिविल लाइन के ऑफिस में बुलाकर पढ़ाया गया। पढ़ाई पूरी होने पर नौकरी के लिए आवेदन किया। लेकिन हमारे सर्टिफिकेट को स्वीकार नहीं किया गया। हालही में पता चला कि राधा रमण संस्थान फर्जी था। छात्राओं ने ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने और फीस वापस दिलाने की मांग की है।

दरअसल, सिविल लाइन में संचालित हो रहा राधा रमण हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट का बाल आयोग और प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण में मौके पर संस्थान संचालन को लेकर कोई वैद्य दस्तावेज नहीं मिले। संस्थान में आपत्तिनजक सामग्री जब्त हुई थी। मामले में महिला एवं बाल विकास अधिकारी की शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने राधा रमण इंस्टीट्यूट के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here